बड़ी खबर व्‍यापार

यस बैंक-अदानी एंटरप्राइजेज और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लार्ज कैप समूह में हुआ शामिल

मुम्बई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एमएफआई) की ओर से मंगलवार को जारी वर्गीकरण की सूची के मुताबिक यस बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, पीआई इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स एंड ग्लैंड फार्मा लार्ज कैप समूह में शामिल हो गए हैं।

दूसरी ओर, एनएमडीसी, एमआरएफ, यूनाइटेड ब्रुवरीज, कॉनकॉर, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को लार्ज-कैप समूह से मिड-कैप समूह में स्थानांतरित कर दिया गया है।

लोरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, नवीन फ्लोरीन, एस्ट्राज़ेनेका फार्मा, बॉम्बे बर्मा, सुवेन फार्मा और पर्सेंटेज सिस्टम्स उन शेयरों में शामिल थे जो स्मॉल-कैप से मिड-कैप क्लब में चले गए है।

दूसरी ओर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कजारिया सेरामिक्स, अपोलो टायर्स, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, वी-गार्ड, पीवीआर, सिम्फनी और फ्यूचर रिटेल उन शेयरों में शामिल थे, जो मिडकैप से  स्मॉल कैप में स्थानांतरित हो गए हैं। स्टॉक का यह वर्गीकरण फरवरी से जुलाई 2021 की अवधि के लिए प्रभावी होगा।

Share:

Next Post

नोएडा : मोबाइल फटने से युवक की मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी

Tue Jan 5 , 2021
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे के मोहल्ला रावतिया निवासी 20 वर्षीय एक युवक के मोबाइल पर आकाशीय बिजली गिरने से वह फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक गौतम भारतीय की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। […]