img-fluid

यस बैंक को तीसरी तिमाही में 266.43 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

January 23, 2022

– यस बैंक का मुनाफा 77 फीसदी उछलकर 266.43 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक (private sector yes bank) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। यस बैंक को (अक्टूबर-दिसंबर) तीसरी तिमाही (third quarter) में सालाना (yearly) आधार पर करीब 77 फीसदी से ज्यादा 266.43 करोड़ रुपये का मुनाफा (266.43 crore profit of more than 77 percent) हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की अगुवाई में बेहतर मैनेजमेंट की वजह से यस बैंक को ये मुनाफा हुआ है।


यस बैंक ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 77.4 फीसदी बढ़कर 266.43 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक को 150.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, पिछली तिमाही में बैंक के आय में गिरावट आई है, जबकि एक साल पहले 6408.53 करोड़ रुपये के आय की तुलना में बैंक को दिसंबर 2021 तिमाही में 5632.03 करोड़ रुपये की आय हुई।

यस बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज के प्रोविजन में कमी आने और कर्ज वसूली बढ़ने से मुनाफे में उछाल आया है। बैंक को ब्याज से कुल कमाई 1,764 करोड़ रुपये और अन्य स्रोत से 734 करोड़ रुपये रही। बैक का प्रोविजन और आकस्मिक खर्च 82 फीसदी घटकर 375 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान बैंक ने 610 करोड़ रुपये की रिकवरी की है। हालांकि, हालांकि एनपीए 4.04 फीसदी से बढ़कर 5.29 फीसदी पर पहुंच गया। बता दे कि एसबीआई ने 2020 में यस बैंक के प्रबंधन का जिम्मा संभाला था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • यूक्रेन संकटः भारत की दुविधा

    Sun Jan 23 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक इस समय यूक्रेन पर सारी दुनिया की नजर लगी हुई हैं, क्योंकि अमेरिका और रूस एक-दूसरे को युद्ध के धमकी दे रहे हैं। जैसे किसी जमाने में बर्लिन को लेकर शीतयुद्ध के उष्णयुद्ध में बदलने की आशंका पैदा होती रहती थी, वैसा ही आजकल यूक्रेन को लेकर हो रहा है। अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved