img-fluid

कल भी रहा कोल्ड डे, पहली बार दिन का पारा 22 डिग्री पर पहुंचा

December 14, 2024

  • इन्दौर दिन में भी कंपकंपाया

इंदौर। शहर में रातों के बाद अब दिन में भी ठंड चुभने लगी है। कल पहली बार दिन का तापमान गिरकर 22 डिग्री तक पहुंच गया। यह इस सीजन में दर्ज दिन का सबसे कम तापमान था। इसके साथ ही कल का दिन भी कोल्ड डे (शीतल दिन) बन गया और शहर में शीतलहर भी रही। आज भी सुबह से ठंड का असर बरकरार है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज से दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिलेगी, जिससे आने वाले कुछ दिनों में ठंड की चुभन से कुछ राहत मिल सकती है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.8 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में ही दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 0.7 डिग्री कम था। यह तीसरा मौका है जब सीजन में रात का तापमान 9 डिग्री के नीचे पहुंचा है। इसके कारण दिन के बाद रात को ठंड का असर और बढ़ गया और शाम से ही लोग अलाव तापते नजर आए।

29 किमी की रफ्तार से चली शीतलहर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रात का तापमान 10 डिग्री से कम और दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री से कम होने पर शीतलहर और शीतल दिन की स्थिति मानी जाती है। इस आधार पर कल शीतल दिन और शीतलहर दोनों ही रहा। कल पूरे समय हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रही। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की रफ्तार 29 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची, जिससे पूरे समय शहर शीतलहर की चपेट में रहा।


अब बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज भी तापमान कम रहेगा, लेकिन यह कल की अपेक्षा ज्यादा होगा। इसके साथ ही कल से तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिलेगी। अगले चार से पांच दिनों में दिन का पारा 26 से 28 डिग्री और रात का 12 से 14 डिग्री के बीच जाने का अनुमान है, जिससे ठंड की चुभन से थोड़ी राहत मिलेगी।

Share:

The accused in Mushtaq-Sunil kidnapping case extorted ransom from 10 artists of the film industry, the next target was Shakti Kapoor

Sat Dec 14 , 2024
Meerut. Former councillor Ricky alias Sarthak has been arrested from Bulandshahr in the kidnapping case of comedian Sunil Pal and actor Mushtaq Mohammed Khan. During interrogation, the accused told the police that his gang has kidnapped ten artists of the Mumbai film industry in the name of a fake event company and collected ransom. After […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved