• img-fluid

    स्मार्टफोन्स पर यहां मिलेगी सबसे बड़ी छूट, Amazon ने किया बड़ी सेल का ऐलान

  • August 08, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजान (Popular Online Shopping Platforms Amazon) पर अगली बड़ी सेल Great Freedom Festival का ऐलान हो गया है और यह सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित होने वाली इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, SBI बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में 10 प्रतिशत एक्सट्रा छूट मिल सकती है। आइए बताएं कि किन डिवाइसेज को सेल में सस्ते में खरीदा जा सकेगा।


    इन OnePlus स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
    Amazon Great Freedom Festival सेल का टीजर पेज प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया है और इसमें बताया गया है कि सेल के सबसे बड़े डिस्काउंट्स किन डिवाइसेज पर मिल सकते हैं। कई OnePlus स्मार्टफोन्स पर सेल के दौरान बड़ी छूट मिलने वाली है और इनकी लिस्ट में OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4, OnePlus Open, OnePlus 12R और OnePlus 12 सब शामिल होंगे।

    iQOO और Samsung के इन फोन्स पर छूट
    टीजर पेज से ही पता चला है कि वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के ढेरों फोन भी सेल में सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। सेल में iQOO Z9 Lite 5G, iQOO 12 5G, iQOO Neo 9 Pro, iQOO Z7 Pro, iQOO Z9 और iQOO Z9x के ये फोन छूट पर मिलेंगे। वहीं, अगर आप साउथ कोरियन ब्रैंड Samsung के फोन खरीदना चाहते हैं तो Galaxy M15 और Galaxy A35 जैसे कई मॉडल्स पर छूट मिलेगी।

    Xiaomi और Poco के ये फोन भी लिस्ट में
    सेल के दौरान ग्राहकों को चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi के जो फोन डिस्काउंट पर मिलेंगे, उनकी लिस्ट में Redmi 13 5G, Redmi Note 13 Pro, Redmi 12 5G, Note 13 Pro+ और Xiaomi 14 वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा Poco M6 Pro और Poco C65 पर भी खास छूट मिलने वाली है। ग्राहकों को Oppo F27 Pro+, Tecno Pova 6 Pro, Tecno Spark 20 Pro और Realme Narzo 70 Pro पर भी धाकड़ छूट मिलने वाली है।

    सेल पेज पर बताया गया है कि ढेरों स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के कूपन डिस्काउंट्स का फायदा मिलेगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 50,000 रुपये तक की छूट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से दी जाएगी। सेल में अन्य प्रमोशनल डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं और अगले कुछ दिनों में सेल प्राइस का खुलासा कर दिया जाएगा।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Aug 8 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी गुरुवार, 08 अगस्त 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved