
कटनी। विद्युत विभाग के आपरेटर की लापरवाही से विभाग के ही एक प्राइवेट कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित हुए परिजन व ग्रामीणों ने कटनी-दमोह मार्ग पर देवगांव में जाम लगा दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पर रीठी तहसील मुख्यालय सहित जिले के भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके घंटों बाद अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण सड़क से हटे और जाम खुल पाया। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हथकुरी निवासी 24 वर्षीय राजू कुशवाहा जो देवगांव में स्थित विद्युत विभाग में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्य करता था। राजू रोज की तरह सोमवार को भी देवगांव बस स्टेंड में परमिट लेकर लाइन बंद करवाकर खंबे में चढ़कर बिजली सुधारने का कार्य करने लगा। इसी दौरान ऑपरेटर की लापरवाही के कारण लाइन बंद नहीं की गई और राजू बिजली के खंबे में चढ़ गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved