• img-fluid

    रेल सफर के दौरान Zomato करेगा आपका मनपंसद फूड डिलिवर, IRCTC के साथ हुआ करार

  • October 18, 2023

    नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल टिकट रिजर्वेशन सेवा प्रदान करने पोर्टल आईआरसीटीसी ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के जरिए ट्रेन में आपके बर्थ पर आपको मनपसंद फूड डिलिवर कराएगी. इसके लिए आईआरसीटीसी ने जोमैटो के साथ करार किया है. आईआरसीटीसी के साथ इस डील के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो का स्टॉक एक साल के हाई पर जाकर ट्रेड कर रहा है.

    स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि रेल यात्रियों को आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग के तहत अपनी पसंद का खाना ऑर्डर करने के रेंज का विस्तार करते हुए जोमैटो के साथ आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए प्री-ऑर्डर मिल्स के डिलिवरी के लिए करार किया है. इस समझौते के तहत जोमैटो आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए से प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (Proof of Concept) के रूप में प्री-ऑर्डर किए गए फूड की सप्लाई और डिलिवरी पहले चरण में पांच रेलवे स्टेशनों यानी नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में करेगी.


    पहले चरण में फूड की सप्लाई और डिलिवरी पांच रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. लेकिन आने वाले दिनों में इस सर्विसेज का विस्तार किया जाएगा. दूसरे रेलवे स्टेशनों को भी जोमैटो के लिए फूड डिलिवर और सप्लाई के लिए जोड़ा जाएगा. आपको बता दें आईआरसीटीसी के ई-कैटरिंग पोर्टल पर जाकर आप मनपसंद फूड ऑर्डर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी भारतीय रेल की ई-टिकटिंग पोर्टल की इकाई है.

    इस खबर के चलते जोमैटो के स्टॉक में बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में शानदार तेजी देखने को मिली. जोमैटो का स्टॉक दिन के ट्रेडिंग में अपने एक साल के हाई 115.10 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार में गिरावट के साथ स्टॉक नीचे गिर गया और फिलहाल 110.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं आईआरसीटीसी का शेयर 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 703.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

    Share:

    शक्ति स्वरूपा जगदम्बा की भक्ति में लीन हुआ मक्सी

    Wed Oct 18 , 2023
    35 साल पहले छोटा सा मंच बनाकर की थी नवदुर्गा की शुरुआत आज 16 आकर्षक पंडालों में हो रही माता की आराधना-दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त मक्सी। शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि में समूचा मक्सी नगर माँ दुर्गा की आराधना में लीन हो गया है। ज्ञात रहे शाजापुर जिले में सिर्फ मक्सी नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved