
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के असामयिक निधन पर रविवार को गहरा शोक जताया।
श्री कोविंद ने ट्वीट के जरिये अपने शोक संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ। वह एक लोकप्रिय जनसेवक थीं, जो दो बार लोकसभा की सदस्य भी रहीं थीI”
उन्होंने कहा, “उनके (श्रीमती वरुण के) परिजनों और सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।”
गौरतलब है कि श्रीमती वरुण का निधन आज लखनऊ में हो गया। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल ने भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक मंत्री थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved