बड़ी खबर

भारत में बैंक के डूबने पर जमाकर्ता को मिलेंगे 5 लाख रुपये – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने कहा है कि भारत (India) में बैंक के डूबने (Bank sinks) पर जमाकर्ता (Depositor) को मिलेंगे 5 लाख रुपये (Will get Rs 5 lakh) । मोदी ने कहा कि आज देश के बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है,आज का दिन उसका साक्षी बन रहा है।


5 लाख रुपये तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी समारोह में PM ने कहा कि हमारे देश में बैंक डिपॉजिटर्स के लिए इंश्योरेंस की व्यवस्था 60 के दशक में बनाई गई थी। पहले बैंक में जमा रकम सिर्फ 50,000 रुपये तक की राशि पर ही गारंटी थी, फिर इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये का दिया गया था। हमने इस राशि को एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है ।
मोदी ने कहा कि पहले जहां पैसा वापसी की कोई समयसीमा नहीं थी,अब हमारी सरकार ने इसे 90 दिन यानी 3 महीने के भीतर अनिवार्य किया है। यानि बैंक डूबने की स्थिति में भी 90 दिन के भीतर जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिल जाएगा ।

पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में अनेक छोटे सरकारी बैंकों को बड़े बैंकों के साथ मर्ज करके उनकी कैपेसिटी, कैपेबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी को हर प्रकार से सशक्त की गई है। जब RBI को-ऑपरेटिव बैंकों की निगरानी करेगा तो उससे भी इनके प्रति सामान्य जमाकर्ता का भरोसा और बढ़ेगा । मोदी ने कहा कि आज भारत का सामान्य नागरिक कभी भी, कहीं भी, सातों दिन, 24 घंटे, छोटे से छोटा लेनदेन भी डिजिटली कर पा रहा है। कुछ साल पहले तक इस बारे में सोचना तो दूर, भारत के सामर्थ्य पर अविश्वास करने वाले लोग इस बात का मज़ाक उड़ाया करते थे ।

Share:

Next Post

घर में रखी ये चीजें मानी जाती है अशुभ, घर से कर दे बाहर, वरना आर्थिक तंगी की बन सकती है वजह

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्‍ली। नए साल 2022 का काउंटडाउन(countdown) शुरू हो चुका है। बस कुछ ही दिनों बाद नए साल का स्वागत किया जाएगा। सभी चाहते हैं कि बीते साल की सभी मुश्किलें, परेशानियां पीछे ही छूट जाएं और आने वाले साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जाए। ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, जाने अनजाने हम […]