बड़ी खबर

20 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. ट्विटर का नया वेरिफिकेशन सिस्‍टम हुआ शुरू, PM मोदी समेत इन वैश्विक नेताओं के अकाउंट्स पर लगा ग्रे टिक

ट्विटर के नए वेरिफिकेशन प्रणाली (verification system) के रंग अब साइट पर नजर आने लगे हैं। सरकारी अधिकारी और संगठन अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके नाम के साथ ग्रे रंग के टिक के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहले ही कुछ प्रोफाइलों पर इस तरह का बदलाव दिखाई दे चुका है। पीएम मोदी, यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) सहित कई राजनेताओं के ट्विटर प्रोफाइल पर ग्रे टिक नजर आ रहा है। हालांकि, अभी इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, कई राजनेताओं के प्रोफाइल अभी भी पुराने नीले रंग के टिक के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी नई सत्यापन प्रणाली की घोषणा करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट का सहारा लिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, देरी के लिए खेद है, हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार को सत्यापन लॉन्च कर रहे हैं। कंपनियों के लिए सुनहरा चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी सत्यापित खातों को मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंगों के उपयोग के बारे में ट्वीट किया था, लेकिन हाल ही में इसका विवरण दिया था। सभी सत्यापित व्यक्तिगत यूजर्स के पास एक ही ब्लू टिक होगा।

 

2. RBI की सख्ती, 21 बैंकों पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India-RBI) ने साइबर सुरक्षा रूपरेखा (cyber security framework) पर निर्देशों का अनुपालन नहीं (not following instructions) करने के लिए बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी (BSC) के भारतीय परिचालन पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसका बैंक ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए गुजरात के 17 सहित 20 सहकारी बैंकों (20 co-operative banks) पर भी जुर्माना लगाया। गुजरात के सहकारी बैंकों के अलावा, बेसिन कैथोलिक सहकारी बैंक, वसई (महाराष्ट्र), दिल्ली राज्य सहकारी बैंक, नई दिल्ली पर 30.85 लाख और 26,91,330 आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, विजयवाड़ा पर जुर्माना लगाया गया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी (blockade) कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। जबकि तीसरे की पहचना की प्रक्रिया जारी है। इनमें से एक शोपियां का लतीफ लोन है, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और दूसरा अनंतनागिन का उमर नजीर है, नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। इनके पास से एक एके 47 रायफल और दो पिस्टल बरामद हुई है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों की टीम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभिायन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग (firing) कर दी। जवान मोर्चे पर हैं।

 


 

4. चीन में अगले तीन महीने में कोरोना की तीन लहरों की संभावना, संक्रमण से बीजिंग में दो की मौत

चीन (China) द्वारा उसकी सख्त शून्य-कोविड नीति (zero-covid policy) में छूट देने के ठीक बाद से ही देशभर में संक्रमण (Infection) और मौत (Death) के मामले बढ़ गए हैं। सोमवार को चीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने कोविड-19 से राजधानी बीजिंग (Beijing) में दो मौतों की पुष्टि की। उधर, चीन के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वू जुन्यो ने कहा है कि यह संक्रमण वृद्धि अगले साल मार्च के मध्य तक तेजी से बढ़ेगी और इन तीन माह में 3 लहरों से पूरा देश प्रभावित होगा। चीन के महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुन्यो ने बताया कि फिलहाल देश कोरोना की पहली लहर से पीड़ित है और दूसरी लहर जनवरी के अंत में आने की आशंका है। इस वक्त 21 जनवरी से चीन में सप्ताह भर का चीनी नव वर्ष समारोह चलेगा और लोग छुट्टियां बिताने परिवार के साथ यात्रा करेंगे। तीसरी लहर फरवरी अंत से मार्च के मध्य तक आ सकती है क्योंकि छुट्टी बिताने के बाद लोग काम पर लौटेंगे। डॉ. वू जुन्यो का यह बयान अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शोध संस्थान की इस सप्ताह आई एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया था कि 2023 में कोविड संक्रमण से चीन में 10 लाख लोगों की मौत की आशंका है। इस बीच, चीन सरकार ने देश में चले विरोध प्रदर्शनों के दबाव में शून्य-कोविड नीति में छूट देने के बाद 7 दिसंबर से अब तक मौत का पहली बार विवरण जारी किया है। जबकि वास्तविकता यह है कि चीनी कब्रिस्तान में मृतक संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें, स्वास्थ्य प्राधिकारी सिर्फ उन्हीं लोगों को कोविड-19 मृतक सूची में जोड़ते हैं जिनकी सीधे संक्रमण की वजह से मौत हुई और उन्हें मधुमेह व दिल की बीमारी नहीं थी।

 

5. भीख मांग रही महिला को पिलाई शराब, फिर तीन दिन तक किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में भीख मांग रही एक महिला (A woman begging in Andhra Pradesh) के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां तीन लोगों ने महिला को जबरन शराब पिलाकर तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया, घटना पेनामालुरू पुलिस थाना क्षेत्र की है। घटना की जांच जारी है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

6. एलजी ने केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का दिया निर्देश, जानिए क्या है मामला

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। एलजी के निर्देश 2015 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश, 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और 2016 के सीसीआरजीए के आदेश के मद्देनजर आए हैं, जिसका आप सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है।

 


 

7. पहली बार कोर्ट में सुकेश-जैकलीन का आमना सामना, ED बोला- महाठग ही मास्टरमाइंड

200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पहली बार सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज (Sukesh Chandrasekhar and Jacqueline Fernandez) का आमना-सामना हुआ है. महाठगी के इस मामले में कोर्ट रूम में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर आमने-सामने हुए हैं और इस मामले में बहस के दौरान दोनों मौजूद हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की कार्यवाही जारी है और दोनों पक्षों की ओर से दलीलें दी जा रही हैं. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होते ही ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा सुकेश चंद्रशेखर ही इस मामले में मास्टरमाइंड है. ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताई और कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले हैं. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश ने पहला फोन लैंडलाइन से किया था पीडिता को, जिससे 200 करोड की ठगी की थी. सुकेश ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ रुपए अदिति सिंह से लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि उसने 80 करोड़ लिया था.

 

8. Gautam Adani ने भारत का नाम किया रौशन, टाटा और अंबानी भी नहीं कर सके ये कारनामा

 

Adani Group के शेयरों में जबरदस्त उछाल की वजह से अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) साल का अंत न केवल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में कर रहे हैं, बल्कि 2022 में दुनिया के किसी दूसरे अरबपति की तुलना में अधिक कमाई कर टॉप गेनर भी बन रहे हैं. ताज्जुब की बात को यह है ​ये कारनामा ना तो रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कर सके हैं और ना ही देश के सबसे बड़े ग्रुप के मालिक रतन टाटा (Ratan Tata) कर सके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया के अरबपतियों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में कितना इजाफा हुआ है. Bloomberg Billionaires Index, जो दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग करता है के अनुसार साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 49 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. सूची में सबसे नीचे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ में 115 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. 126 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ, अहमदाबाद के 60 वर्षीय उद्योगपति अडानी अमीरों की लिस्ट में मस्क (155 बिलियन डॉलर) और फ्रांसीसी लक्जरी रिटेल किंग बर्नार्ड अरनॉल्ट (162 बिलियन डॉलर) से पीछे हैं.

 


 

9. कोरोना को लेकर भारत सरकार अलर्ट, राज्यों को दिए ये निर्देश

कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. कहा गया है कि सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) पर जोर देना होगा. इस समय देश में कोरोना के मामले ज्यादा नहीं हैं, मौते भी काफी कम हो गई हैं. लेकिन क्योंकि पूरी दुनिया में ये वायरस फिर पैस पसार रहा है, ऐसे में सरकार भी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसी वजह से स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है. राज्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे. वैसे एक तरफ भारत सरकार सभी राज्यों को सावधान रहने के लिए कह रही है, वहीं दूसरी तरफ पैनिक ना करने की भी नसीहत दे रही है.

 

10. शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश के भोपाल में शिवराज कैबिनेट की मीटिंग (Shivraj cabinet meeting) चली, इसमें बड़ा फैसला लिया गया है। 1 फरवरी से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं (Vikas Yatras) निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री (Minister in charge) के दौरे ज्यादा होंगे। माइक्रो प्लानिंग कर दौरे तैयार करें। सीएम शिवराज ने कहा, मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (inauguration and foundation stone laying) करेंगे। सांसद भी विकास यात्रा में शामिल होकर केंद्र और राज्य की योजनाओं, कार्यक्रमों और लोकार्पण शिलान्यास में भाग लेंगे। राज्य सरकार ने 5डे वर्किंग सिस्टम को जारी रखने का फैसला लिया है। इसके आदेश जारी हो गए हैं। नए आदेश के अनुसार अब नए साल में भी प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में पांच दिन का कार्य दिवस रहेगा।

Share:

Next Post

फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार ब्राजील, अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर

Wed Dec 21 , 2022
ज्यूरिख। फीफा विश्व कप (fifa world cup) के क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) में मिली हार के बावजूद ब्राजील (Brazil) ने फीफा विश्व रैंकिंग (fifa world ranking) के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। ईएसपीएन के अनुसार, बेल्जियम को हटाकर ब्राजील इस साल फरवरी से शीर्ष स्थान पर है। अर्जेंटीना विश्व कप का खिताब जीतने के बावजूद […]