img-fluid

23 मई की 10 बड़ी खबरें

May 23, 2025

1. यूनुस फिर चीन की गोद में…., बांग्लादेश ने भारत के साथ रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा (Promoting defence cooperation.) देने के उद्देश्य से पिछले साल हुई एक महत्वपूर्ण डील को बांग्लादेश सरकार (Bangladesh government) ने रद्द (Important deal cancelled) कर दिया है। यह डील कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के साथ 21 मिलियन डॉलर (लगभग 180 करोड़ रुपये) की थी, जिसमें बांग्लादेश के लिए 800 टन की एक आधुनिक महासागरीय टग बोट का निर्माण होना था। यह कॉन्ट्रैक्ट जुलाई 2024 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश नेवी के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ डिफेंस परचेज और GRSE के अधिकारियों के बीच साइन हुआ था। यह सौदा भारत द्वारा बांग्लादेश को दी गई 500 मिलियन डॉलर की डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत पहला बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसे 2023 में प्रभावी बनाया गया था।

2. पाकिस्तान ने खतरे में डाली 227 यात्रियों की जान, टबुर्लेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका

पाकिस्तान (Pakistan) की एक ओछी हरकत सामने आई है, दरअसल, इंडिगो (IndiGo) की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट (flight) 6E 2142 बुधवार को अचानक ओले और भीषण टर्बुलेंस (हवा में झटकों) की चपेट में आ गई थी. इस बीच विमान के पायलट ने पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टर्बुलेंस से बचने के लिए थोड़ी देर पाकिस्तानी की हवाई सीमा में प्रवेश की इजाज़त मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने यह अपील ठुकरा दी थी. इस घटना में विमान में सवार 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी. विमान में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के 5 सांसद भी मौजूद थे. हालांकि विमान अंततः सुरक्षित रूप से श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरा. समाचार एजेंसी के मुताबिक इंडिगो का विमान बुधवार को जब अमृतसर के ऊपर उड़ रहा था, तब पायलट ने टर्बुलेंस महसूस किया. उन्होंने लाहौर ATC से कॉन्टेक्ट किया, ताकि वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसकर खराब मौसम से बच सके, लेकिन लाहौर ATC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया. इस कारण विमान को अपने रूट पर ही रहना पड़ा, जहां उसे भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.

3. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की दोनों किडनी फेल, फोटो पोस्ट कर बोले- हालत अभी बहुत खराब है…

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व राज्यपाल (former Governor) सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) की तबियत बिगड़ गई है जिनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. 11 मई से अस्पताल में भर्ती मलिक ने इसकी जानकारी खुद एक्स (X) पर पोस्ट के जरिए दी. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें दिख रहा है कि वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. आज ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ एक भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ये मामला 2200 करोड़ रुपए की लागत वाले किरू जलविद्युत परियोजना के सिविल वर्क्स के ठेकों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. सत्यपाल मलिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं.अभी मेरी हालत बहुत खराब है. मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं. 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हूं. संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है.’


4. वक्फ पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, सिब्बल के तर्क CJI गवई ने कहा- हिन्दुओं में तो मोक्ष है

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता (Constitutional validity) को चुनौती देने वाली याचिकाओं (Petitions) पर तीन दिनों की सुनवाई (Hearing) के बाद गुरुवार, 22 मई को तीन मुद्दों पर अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें अदालतों द्वारा वक्फ, वक्फ बाई यूजर या वक्फ बाई डीड घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की शक्ति भी शामिल है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने संशोधित वक्फ कानून का विरोध करने वालों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, राजीव धवन और अभिषेक मनु सिंघवी तथा केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें लगातार तीन दिन तक सुनीं, जिसके बाद अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में वकीलों और जजों के बीच दिलचस्प संवाद भी हुआ। केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वक्फ केवल दान है और यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। इसका विरोध करते हुए याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि वक्फ ईश्वर को समर्पित किया हुआ दान है। यह केवल समुदाय के लिए दान नहीं, बल्कि ईश्वर के लिए समर्पण है। इसका उद्देश्य आत्मिक लाभ है। सिब्बल के इस तर्क पर चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा, “हिंदुओं में भी मोक्ष की अवधारणा है।” उनके साथ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने भी सहमति जताई और कहा, “ईसाई धर्म में भी स्वर्ग की आकांक्षा होती है।”

5. PM मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में खलबली, लगा रहा मदद की गुहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से गुरुवार को पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी दी. पीएम की इस स्पीच के बाद अब पाकिस्तान में खलबली मच गई है. राजस्थान में पीएम मोदी की दी गई स्पीच पर पाकिस्तान का अब बयान सामने आया है. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तान की हरकतों का पीएम मोदी ने जब पर्दाफाश कर दिया है तो अब पाकिस्तान इसको भारत की चुनावी राजनीति से जोड़ने की नापाक कोशिश कर रहा है. पीएम ने बीकानेर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को साफ करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- जावब देने का समय और तरीका सेना तय करेगी, एटम बम की गीदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे. पीएम ने कहा, पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.

6. बाल-बाल बचा भारतीय सांसदों का दल, मास्को एयरपोर्ट पर प्लेन उतरने ही वाला था कि हुआ ड्रोन अटैक

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर रूस (Russia) गया भारत (India) के सांसदों (MPs) का प्रतिनिधिमंडल मॉस्को एयरपोर्ट (moscow airport) पर ड्रोन अटैक की चपेट में आते आते बच गया. इस विमान में डीएमके सांसद कनिमोझी सवार थी. ड्रोन अटैक की वजह से कई घंटे तक ये विमान मॉस्को एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा. कई घंटे की देरी की बाद और सुरक्षा स्थितियों के आकलन के बाद आखिरकार ये विमान मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरा. ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के देशों को भारत का रुख बताने के लिए भारत की ओर से 6 प्रतिनिधिमंडल अलग अलग देश गए हैं. भारत की ओर से जो प्रतिनिधिमंडल रूस गया है उसमें डीएमके सांसद कनिमोझी, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव सिंह पूरी शामिल हैं.


7. BJP ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा – ‘सेना का कर रहे अपमान, राहुल पाक से बात करने में व्यस्त’

भारत के ऑपरेशन सिंदूर (India’s Operation Sindoor) की पूरी दुनिया में चर्चा रही. उसने इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों का भारी नुकसान किया. कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयानबाजी कर रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्त गौरव भाटिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान से बात करने में व्यस्त हैं. उनकी पार्टी सेना का अपमान कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ”जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया है, सभी देश वाहवाही कर रहे हैं. हमारा मकसद सिर्फ 100 आतंकियों को खत्म करने का नहीं है, बल्कि पूरे आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर का यही लक्ष्य है. इस वक्त जब भारत को एकजुट हो जाना है, देश के 140 करोड़ नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं, उन्होंने सेना को खुली छूट दी है, उस वक्त देश का अहम स्तंभ कांग्रेस पार्टी गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही है.”

8. पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डालने के लिए भारत FATF के सामने पक्ष मजबूती से रखेगा

भारत FATF के समक्ष पाकिस्तान को धन शोधन और आतंकवाद वित्तपोषण विरोधी नियमों का पालन करने में विफल रहने के लिए अपनी “ग्रे सूची” में वापस लाने के लिए एक मजबूत मामला बनाएगा। एक सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को यह बात कही है। खबर के मुताबिक, जब पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के समक्ष मामला बनाएगा, तो सूत्र ने कहा कि हम इस मामले को FATF के समक्ष उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत को लगता है कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र से पैदा होने वाले आतंकवाद पर कार्रवाई करने में विफल रहा है और हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए बहुपक्षीय एजेंसियों से धन का दुरुपयोग कर रहा है। जो देश धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और प्रसार वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अपने शासन में रणनीतिक कमियों को दूर करने में विफल रहते हैं और अधिक निगरानी के अधीन हैं, उन्हें FATF की ग्रे सूची में रखा जाता है।


9. राहुल गांधी ने दे द‍िया वो मंत्र, अब बीजेपी के नेताओं को तलाशना पड़ेगा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने पार्टी के प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स को एक नया मंत्र दिया है, जिससे कांग्रेस का अंदाज अब बदला-बदला नजर आएगा. राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने को कहा है, ताकि पार्टी न केवल अपनी बात मजबूती से रखे, बल्कि बीजेपी को उनके ही मैदान में मात दे. इस रणनीति ने बीजेपी नेताओं के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिन्हें अब इसका जवाब तलाशना होगा. राहुल गांधी ने देश भर से आए कांग्रेस प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट्स को संबोधित करते हुए साफ कहा, बीजेपी के ट्रैप में नहीं फंसना है. उनकी पिच पर जाकर बैटिंग करनी है. उनका इशारा था कि कांग्रेस को रक्षात्मक (डिफेंसिव) रवैया छोड़कर आक्रामक तरीके से अपनी बात रखनी होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति है कि वह कांग्रेस को अपने मुद्दों पर उलझाए, लेकिन अब कांग्रेस को बीजेपी के मैदान में जाकर उन्हें हराना होगा.

10. भारत या कहीं और बनाए आईफोन तो लगा देंगे 25% टैरिफ…डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को आईफोन निर्माता कंपनी एपल (Apple, the manufacturer of the iPhone) को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दूसरे देशों में आईफोन बनाकर अमेरिका में बेचे जाते हैं तो कंपनी को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर कहा कि एपल के सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण देश में ही किया जाएगा, न कि भारत या किसी अन्य देश में. डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि मैंने बहुत पहले ही टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन्स का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो एपल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा.

Share:

  • Health Tips: सेहत के साथ दिल की करें विशेष देखभाल, इन चीजों से बना लें दूरी

    Sat May 24 , 2025
    आज के समय में खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। तनाव के कारण हार्ट से जुड़ी समस्याएं लोगों को सबसे ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में अपने स्वास्थ्य (Health) के साथ-साथ दिल का ख्याल रखना भी बेहद ही जरूरी है। अगर आप अपने दिल (heart) को चुस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved