बड़ी खबर

9 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में उठाएंगे कदमः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर (Maharaj Devkinandan Thakur) जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध (Ban on objectionable web-series) की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात शनिवार शाम को भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम कही। उन्होंने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद वीडी शर्मा, हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुँच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने मुख्यमंत्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।

 

2. NASA ने लांच किया ऐसा उपकरण टेम्पो जो अंतरिक्ष से नापेगा हवा की गुणवत्ता

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) ने एक ऐसा उपकरण ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनीटरिंग ऑफ पॉल्यूशन (tempo) अंतरिक्ष में छोड़ा है, जो अंतरिक्ष (space) से ही वायु की गुणवत्ता नापकर गुणवत्ता निरीक्षण के तरीके में सुधार करेगा। नासा की ओर से जानकारी दी गयी कि नासा-स्मिथसोनियन इंस्ट्रूमेंट टेम्पो पहला अंतरिक्ष-आधारित उपकरण है, जो चार वर्ग मील तक प्रमुख वायु प्रदूषकों की हर एक घंटे में निगरानी करेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट कर कहा कि टेम्पो हर घंटे दक्षिण अमेरिका के दिन की वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट देगा। यह तीन मुख्य प्रदूषकों की निगरानी करेगा और शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चेताता रहेगा। बताया गया कि टेम्पो में खास तरह के यंत्र लगे हैं और यह दिन यानी सूर्य की रोशनी में हर घंटे उत्तरी अमेरिका के ऊपर से गुजरेगा। यह हर बार 10 वर्ग किलोमीटर के इलाके में वायु प्रदूषण के स्तर का आंकड़ा रिकॉर्ड करेगा। इसकी रेंज अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर और मध्य कनाडा से मेक्सिको सिटी तक होगी। यह एक बड़े वॉशिंग मशीन के आकार का यंत्र है, जिसे बॉल एयरोस्पेस ने बनाया है। इसे मैक्सार द्वारा निर्मित इंटेलसैट 40ई सैटेलाइट के साथ लांच किया गया।

 

3. अयोध्या: 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण का कार्य (Ram temple construction work) जोरों पर है। इसी बीच, 23 अप्रैल को 155 देशों (155 countries ) और सातों महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों के जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रामलला का जलाभिषेक (Ramlala jalabhishek) करेंगे। साथ ही कई देशों के राजनयिक भी समारोह के गवाह बनेंगे। 23 अप्रैल को भगवान रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा। यह कार्यक्रम खास होगा क्योंकि जलाभिषेक 155 देशों और सात महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों से लाए गए जल से होगा। इससे पहले, यह पवित्र जल मणिरामदास की छावनी के सभागार में सुबह 10 बजे भव्य समारोह का आयोजन कर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी मौजूदगी होगी।

 


 

4. अफगानिस्तान में महिलाओं पर तालिबानी प्रतिबंध के विरोध में हजारों कर्मचारी हड़ताल पर

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र (United Nations in Afghanistan) की महिला कर्मचारियों को काम न करने की इजाजत के विरोध में 3,330 अफगान पुरुष व महिलाएं दूसरे दिन भी काम पर नहीं गए और घर पर ही रहे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने दी। तालिबान पर फैसला वापस लेने के लिए दबाव बनाने के तहत किया गया। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सुरक्षा परिषद ने तालिबान की कार्रवाई पर एक आपात बैठक की और प्रतिबंध को हटाने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यूएन के इस आग्रह को दोहराया कि लाखों लोगों को जीवन रक्षक सहायता पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों की आवश्यकता है और उन्होंने फिर से जोर देकर कहा कि अफगान महिलाओं को पुरुषों द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किया जाएगा। एक सप्ताह बाद पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में महिलाओं द्वारा संचालित एक रेडियो स्टेशन ने अपना प्रसारण फिर से शुरू कर दिया है। तालिबान के एक अधिकारी और स्टेशन के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि रमजान माह के दौरान संगीत बजाने के लिए अधिकारियों द्वारा इसे एक सप्ताह के लिए बंद करने को कहा गया था।

देश में एक बार फिर मास्क (mask) लौट रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले (rising corona cases) चिंता (Worry) पैदा करने वाले हैं। दिल्ली में कोरोना के 535 नए केसों (535 new cases of corona) के साथ पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत (Positivity rate 23 percent) पहुंच गया है। उधर, केरल (Kerala) में कोरोना बम (corona bomb) फूटा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1801 नए कोविड मामले (1801 new covid cases) सामने आए हैं। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नतीजे ओमिक्रॉन पाए गए हैं। सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल की जा रही है। भारत में कोरोना केसों में उछाल एक बार फिर परेशान करने वाले हैं। शनिवार को देश में 6155 नए केस सामने आए। एक्टिव केस 31194 तक पहुंच गए हैं। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 5.63 प्रतिशत पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

6. ओंकारेश्वर बांध से अचानक छोड़ा पानी, नदी में फंसे तीस से ज्यादा लोग, मुश्किल से बची जान

ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां बांध का पानी एकाएक छोड़ने के कारण नर्मदा नदी (Narmada River) में स्नान कर रहे 30 से ज्यादा लोग डूबने की कगार पर पहुंच गए। कई लोगों ने चट्टानों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हालांकि, तुरंत ही नाविक रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गए। नाव और रस्सियों की मदद से नदी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। रविवार होने की वजह से ओंकारेश्वर में काफी भीड़ थी। कई लोग नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 30 से ज्यादा थी। हूटर बजने के बाद बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नर्मदा स्नान कर रहे 30 से ज्यादा भक्त फंस गए और डूबने की कगार पर पहुंच गए। इन्हें हूटर बजने का मतलब पता नहीं था। कई लोग चट्टानों पर चढ़े और अपनी जान बचाई, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद नाविकों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया और रस्सियों की मदद से सभी को नाव तक पहुंचा कर सुरक्षित रूप से किनारे पर लेकर आए। मामले में बांध का काम देख रही कंपनी एनएचडीसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

 


 

7. महंगे गैस से लोगों को राहत, अब इस सरकारी कंपनी ने भी कम किए CNG-PNG के भाव

सरकारी गैस विपणन कंपनी गेल गैस लिमिटेड (GAIL Gas Ltd) ने महंगाई की मार से परेशान लोगों को रविवार को बड़ी राहत दी है. देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Ltd) की शहरी गैस वितरण इकाई ने सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG-PNG Prices) को कम करने का ऐलान किया है. कंपनी ने सीएनजी और पीएनजी के भाव में 07 रुपये तक की कटौती की है. केंद्र सरकार ने चंद दिनों पहले प्राकृतिक गैस की कीमतें निर्धारित करने के तरीके में बदलाव किया है. उसके बाद लगातार गैस कंपनियां सीएनजी और पीएनजी के भाव को कम कर रही हैं. गेल गैस लिमिटेड से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी कंपनियां सीएनजी व पीएनजी के दाम कम कर चुकी हैं. गेल गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा, कंपनी ने भारत सरकार के निर्देश के अनुसार अपनी कीमत निर्धारण प्रणाली में बदलाव किया है, ताकि ग्राहकों को नई घरेलू गैस कीमत निर्धारण व्यवस्था का लाभ मिल सके. इसी के तहत कंपनी ने कीमतों में कटौती की घोषणा की है, जो 09 अप्रैल से प्रभावी है.

 

8. काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे ये आरोप

गुजरात के उना (Una of Gujarat) में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर भड़काऊ भाषण (hate speech) देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested) है. काजल हिन्दुस्तानी (Kajal Hindustani) के भड़काऊ भाषण के बाद उना में सांप्रदायिक दंगे हो गये थे. पुलिस ने काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो भगोड़ा थी. रविवार को वेरावल पुलिस थाने (Veraval Police Station) में काजल ने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि राइट विंग कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी को रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के कारण 1 अप्रैल को उना शहर में सांप्रदायिक झड़प हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि काजल ने रविवार सुबह उना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 


 

9. UP निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है. यूपी में दो चरणों में नगर निकाय (municipal corporation in two phases) के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई (first phase voting on may 4) और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई (Second phase voting May 11) को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. यूपी नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा. प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा. इसके अलावा चुनाव आयोग ने संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा.

 

10. रिंकू ने लगातार 5 छक्कों से KKR को दिलाई जीत, गुजरात को 3 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सबसे सनसनीखेज मुकाबले (sensational match) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) को 3 विकेट से हरा दिया. एक ऐसा मैच जहां इस सीजन की पहली हैट्रिक भी जीत दिलाने में नाकाम रही क्योंकि आखिरी ओवर में एक बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्कों के साथ मैच खत्म कर दिया. वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर, राशिद खान जैसों के जबरदस्त प्रदर्शन ने पहले ही इस मैच को चमका दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के ठोककर सबकी चमक फीकी की और अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर दिया. गुजरात टाइटंस इस मैच में अपने स्टार कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतर रही थी. ऐसे में राशिद खान ने कमान संभाली. हार्दिक बीमार थे इसलिए उन्हें इस मैच में नहीं उतारा गया. राशिद खान ने इससे पहले पिछले साल भी एक मैच में कप्तानी की थी और गुजरात ने वो मैच जीता था. इस बार भी वो ऐसा करने के करीब थे लेकिन रिंकू सिंह के इरादे कुछ और थे और वो आखिरी ओवर में दिख गए.

Share:

Next Post

MP के 12 जिले कोरोना की चपेट में आए, लोगों से मास्क लगाने की अपील

Sun Apr 9 , 2023
भोपाल। खतरनाक महामारी कोरोना (Coronavirus) मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही है। एमपी में इसका खतरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के 12 जिले अब तक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।  राजधानी भोपाल (Bhopal) में सबसे ज्यादा मरीज हैं। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच […]