बड़ी खबर

काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे ये आरोप

उना: गुजरात के उना (Una of Gujarat) में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर भड़काऊ भाषण (hate speech) देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested) है. काजल हिन्दुस्तानी (Kajal Hindustani) के भड़काऊ भाषण के बाद उना में सांप्रदायिक दंगे हो गये थे. पुलिस ने काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो भगोड़ा थी. रविवार को वेरावल पुलिस थाने (Veraval Police Station) में काजल ने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने कहा कि राइट विंग कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी को रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के कारण 1 अप्रैल को उना शहर में सांप्रदायिक झड़प हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि काजल ने रविवार सुबह उना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

काजल हिन्दुस्तानी खुद को एक उद्यमी, रिसर्चर, सामाजिक कार्यकर्ता, और राष्ट्रवादी महिला बताती है. सोशल मीडिया पर काजल के 92,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेती हैं. कथित तौर पर 30 मार्च को रामनवमी पर वीएचपी के द्वारा आयोजित एक सभा में काजल हिन्दुस्तानी ने भड़काऊ भाषण दिया था. इसके दो दिन बाद 2 अप्रैल को पुलिस ने काजल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया था.

पुलिस ने कहा कि काजल के भाषण के बाद दो दिनों तक उना में सांप्रदायिक तनाव बना रहा, जिसके परिणामस्वरूप दो समुदायों के बीच झड़प हुई और 1 अप्रैल की रात पथराव हुआ. पुलिस ने इस झड़प के बाद 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से थे.

Share:

Next Post

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने

Sun Apr 9 , 2023
अयोध्या । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को अयोध्या में (In Ayodhya) राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Temple) और हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Gadhi Temple) में पूजा-अर्चना की (Offered Prayers) । उनके साथ रविवार सुबह लखनऊ पहुंचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह […]