बड़ी खबर

18 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. मप्रः कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार दूसरे दिन (second consecutive day) बेमौसम बारिश का दौरा जारी (Unseasonal rain continues) रहा। शुक्रवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड (Malwa-Nimar and Bundelkhand) के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्वालियर के घाटीगांव, आरोन पाटई में भी ओले गिरे हैं। नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन, अशोकनगर और धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत (Eight people died due to lightning) हो गई है। मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में मानसून जैसा माहौल बन गया है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छा हुए हैं। साथ ही शुक्रवार को सागर, अशोकनगर और खरगोन समेत कई जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। उज्जैन, दमोह के पथरिया, देवास, रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई। जबलपुर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर और गुना में बादल छाए रहे। निवाड़ी जिले में शुक्रवार शाम तेज गरज के साथ बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। कई गांव में ओले भी गिरे।

 

2. भारत को 2047 तक इस्लामिक राज्य बनाने की साजिश, PFI के खिलाफ NIA की चार्जशीट में खुलासा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु (Kerala and Tamil Nadu) में दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 68 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विशेष अदालतों में दो चार्जशीट दाखिल किए। एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए अब तक पीएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुल चार आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। एनआईए ने पहला आरोप पत्र 13 मार्च को राजस्थान के जयपुर में और दूसरा आरोप पत्र 16 मार्च को तेलंगाना के हैदराबाद में दाखिल किया था। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ”केरल और तमिलनाडु में दाखिल आरोप पत्र के मुताबिक इन दो राज्यों में पीएफआई सबसे अधिक सक्रिय है। यह आरोप पत्र 2047 तक भारत में एक इस्लामी शासन स्थापित करने के अंतिम उद्देश्य के साथ हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए पीएफआई द्वारा रची गई अलग-अलग आपराधिक साजिशों से संबंधित है।”

 

3. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारेंट, जाने क्या हैं आरोप?

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (War) की शुरुआत हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के निर्देश पर अब तक यूक्रेन के कई शहरों को मिसाइलों के जरिए तबाह किया जा चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। यूक्रेन युद्ध को लेकर अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ यूक्रेन में किए गए युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हालांकि, मॉस्को ने इस कदम को निरर्थक करार दिया। युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों पर यूक्रेन में अत्याचार करने के आरोप लगते रहे हैं, जिसका उसने बार-बार खंडन किया है। कोर्ट ने बच्चों के अवैध निर्वासन और यूक्रेन के क्षेत्र से रूस में लोगों के अवैध ट्रांसफर के संदेह में पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अदालत ने रूस की बाल अधिकार आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ भी इन्हीं आरोपों पर वारंट जारी किया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, “इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के फैसलों का हमारे देश के लिए कोई मतलब नहीं है, जिसमें कानूनी दृष्टिकोण भी शामिल है।”

 


 

4. Rajasthan: CM गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2023 का चुनाव, कांग्रेस ने दिया मैसेज

राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के नेतृत्व में ही 2023 का चुनाव (2023 election) लड़ा जाएगा। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से बड़ा मैसेज (Big message from official Instagram) दिया गया है। AICC के इंस्टाग्राम पर “गहलोत फिर से” संदेश लिखा है। राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है तो गहलोत को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) का क्या होगा? पायलट कैंप नाराज हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में गहलोत और पायलट कैंप के किसी भी नेता का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पायलट कैंप के विधायक अंदर खाने इस तरह की मैसेजे से नाराज है। उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि था कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला चुनाव के बाद ही होगा। गहलोत और पायलट पार्टी की धरोहर हैं।

 

5. Salman Khan को पांच साल से मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई, बोला- यही है जीवन का एकमात्र लक्षय

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) एक फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में जेल से एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू की वजह से वह चर्चा में आ गया है। इस साक्षात्कार में उसने बहुत सी बातें बताई हैं। साथ ही उसने सलमान खान को एक बार फिर धमकी भी दी है। समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने खुलेआम यह कबूल किया है कि वह सलमान खान को पिछले चार-पांच वर्षों से मारना चाहता है। बातचीत के दौरान जब लॉरेंस से एंकर ने सलमान खान से जुड़ा सवाल पूछा तो इस पर वह जवाब देते हुए उसने कि मेरा बस चलता तो मैं चार पांच साल पहले ही मार देता, लेकिन वह मुझसे अब तक मरा नहीं। गैंगस्टर ने अभिनेता को लेकर कहा कि बीकानेर के हमारे मंदिर में जाकर उन्हें माफी मांगनी होगी, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने आगे कहा कि इस वक्त तो वह गुंडा नहीं है, लेकिन सलमान को मारकर जरूर बन जाएगा। उसने आगे बताया कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। साथ ही उसने यह भी कहा कि अगर वह माफी मांग लेते हैं तो बात खत्म हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले पिछले साल एक चिट्ठी के जरिए अभिनेता को धमकी दी जा चुकी है।

 

6. इमरान खान के घर पर पुलिस का कब्जा… गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हो सकते हैं अरेस्ट

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) की गैर-मौजूदगी में लाहौर की पुलिस ने आज उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में ले लिया. इमरान खान की आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad high court) में पेशी थी. आज वह इस्लामाबाद में थे, तभी उधर लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई. इसी घर के सामने पुलिस और पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी (PTI) के समर्थकों के बीच जमकर जमकर झड़पें हुईं थीं. इमरान खान ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है. जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.’ इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘अब यह साफ हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में भरोसा करता हूं. लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए. खान ने कहा कि अब यह भी साफ हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊं, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूं.’

 


 

7. अमृतपाल सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब में छिपा था

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी सपोर्टर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. वह जालंधर के मेहतपुर स्थित बुलिंदपुर गुरुद्वारा साहिब में छिपा था. उसके 6 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अमृतपाल अपनी मार्सिडीज कार (Mercedes car) में भाग निकला था. अमृतपाल का पीछा 8 जिलों की पुलिस कर रही थी. इस बीच राज्य के जालंधर और आसपास के कुछ हिस्सों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल जालंधर में महेतपुर से मसलियां रोड पर स्थित बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब के भीतर छिपा था. यहां उसके कुछ हथियारबंद साथी भी मौजूद थे. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सभी मोबाइल इंटरनेट, और एसएमएस सर्विसेज को बैन कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सर्विसेज जारी रहेगा. इनके अलावा मोबाइल के लिए डोंगल सर्विसेज को भी बैन किया गया है, जबकि इस दौरान वॉइस कॉल की सेवा जारी रहेगी. प्रतिबंध 18 मार्च को बजे से 19 मार्च 12 बजे तक जारी रहेगा.

 

8. इंडियन आर्मी के साथ 9 दिनों तक युद्धाभ्यास करेंगे अफ्रीका के ये 22 देश, भारत में बने हथियारों और ड्रोन्स की लेंगे ट्रेनिंग

भारतीय सेना (Indian Army) 21 मार्च से 22 अफ्रीकी देशों के साथ नौ दिनों का सैन्य युद्धाभ्यास शुरू करेगी. फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज भारत और अफ्रीका के बीच आयोजित संयुक्त प्रशिक्षण का दूसरा एडिशन है. मल्टीनेशनल अफ्रीका इंडिया फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (AFINDEX) 21 मार्च 2023 को पुणे में शुरू होगा और 30 मार्च 2023 को खत्म होगा. अफ्रीकी देश के सैनिक मेक इन इंडिया स्कीम के तहत तैयार किए गए हथियारों और ड्रॉन्स की खास ट्रेनिंग लेंगे. इस ट्रेनिंग को चार चरणों में बांटा गया है. पुणे के औंध सैन्य स्टेशन में स्थित भारतीय सेना का विदेशी प्रशिक्षण नोड (एफटीएन) 21 मार्च से भारतीय सेना और 22 अफ्रीकी देशों की सेनाओं को शामिल करते हुए एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास की मेजबानी करेगा. यह अभ्यास मानवीय खदान सहायता और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्यों पर केंद्रित होगा. भारत पूरी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सैनिकों के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक रहा है. इस ख़ास ट्रेनिंग का उद्देश्य UN पीसकीपिंग ऑपरेशंस चार्टर के चैप्टर VII के तहत मानवतावादी माइन असिस्टेंस और पीस कीपिंग ऑपरेशंस की योजना और संचालन में भाग लेने वाले रक्षा बलों के कौशल को निखारना है.

 


 

9. MP के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, 2 ट्रेनी पायलट की मौत

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश (balaghat plane crash) हो गया. जिमसें दो ट्रेनी पायलटों की मौत की खबर सामने आ रही है. पास के ग्रामीणों द्वारा क्रैश प्लेन का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें मलबे के बीच जला हुआ शव दिखाई दे रहा है. अब सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. दरअसल ये हादसा बालाघाट के जिले किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ है. बताया जा रहा है कि इसमें दो पायलट थे, जिसमें एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी. एक का शव जला हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था.

 

10. PM मोदी और शेख हसीना ने किया भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी बांग्लादेश की समकक्ष शेख हसीना (Bangladesh counterpart Sheikh Hasina) ने शनिवार को भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन (India-Bangladesh Friendship Pipeline) का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़े थे। इसे शॉर्ट में आईबीएफपीएल (IBFL) कहा गया है। पीएम मोदी ने इसे दोनों देशों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत (beginning of a new chapter) कही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी। मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीना जी के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हर भारतीय को इस पर गर्व है और हमें खुशी है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान दे पाए हैं। मुझे विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी और दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी।

Share:

Next Post

MP की 13 नगर निगमों पर है 320 करोड़ का कर्ज, जानिए इंदौर-भोपाल का हाल

Sat Mar 18 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ रुपए का कर्ज है। यह लोन मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (CM Urban Infrastructure Development Scheme) द्वितीय और तृतीय चरण के लिए लिया गया। इसमें भोपाल नगर निगम पर सबसे ज्यादा 60 करोड़ रुपए का कर्ज है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of […]