देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 108 नये मामले, 53 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 108 नये मामले (108 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 53 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 711 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 107 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,629 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 108 पॉजिटिव और 6,521 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 31 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.6 रहा। नये मामलों में इंदौर में 45, भोपाल में 30, जबलपुर में 9, बुरहानपुर और रायसेन में 4-4, ग्वालियर, खंडवा और नरसिंहपुर में 3-3, नर्मदापुर में 2 तथा बालाघाट, धार, कटनी, खरगोन और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 38 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,743 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 24 हजार 404 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,711 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,277 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 53 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 636 से बढ़कर 691 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 03 जुलाई को शाम छह बजे तक 4,413 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 05 लाख, 34 हजार 921 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र न्यायाधीश संघ के अध्यक्ष बने इंदौर के प्रधान जिला न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन

Mon Jul 4 , 2022
जबलपुर। मप्र न्यायाधीश संघ (MP Judges Association) का रविवार को आनलाइन चुनाव (online election) संपन्न हुआ, जिसमें इंदौर (Indore) के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Principal District and Sessions Judge) सुबोध कुमार जैन (Subodh Kumar Jain) ने 567 मत हासिल किये और वे संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति […]