देश

Maharashtra में मिले कोरोना के 117 नए संक्रमित, 2 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना के 117 नए संक्रमित मरीज (117 new infected patients of corona) मिले हैं और 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत (death of 2 corona patients) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 921 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 282 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 131 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 94 लाख 72 हजार 239 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 78 लाख 74 हजार 394 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख 25 हजार 684 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1 लाख 47 हजार 789 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से होने वाली मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नारी शक्ति के आदर और सम्मान का उत्सव

Mon Apr 4 , 2022
– योगेश कुमार गोयल नारी को भारतीय संस्कृति में विशेष सम्मान प्राप्त रहा है। सनातन धर्म में मां दुर्गा को जगत का पालन करने वाली, विश्व कल्याण की प्रणेता और दुष्टों का संहार करने वाली अधिष्ठात्री देवी माना गया है। नारी शक्ति के आदर-सम्मान का उत्सव ‘नवरात्रि’ तो नारी को उसके स्वाभिमान और शक्ति का […]