देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 11708 नये मामले, 84 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona Records) के रिकार्ड 11708 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 84 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य Madhya Pradesh में संक्रमितों की कुल संख्या 06 लाख, 49 हजार,11 4 ( Total Number of Infected in the State) और मृतकों की संख्या 6244 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा दी गई है। राज्य में कोरोना बेकाबू होकर संक्रमितों (Corona Infected) का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंचा है।

Corona Records नये मामलों में इंदौर- 1753, भोपाल- 1576, ग्वालियर- 910, जबलपुर- 795, उज्जैन- 370, सागर- 231, खरगौन- 148, रतलाम- 380, रीवा- 309, बैतूल- 157, विदिशा- 178, धार- 231, सतना- 242, नरसिंहपुर- 239, होशंगाबाद- 169, बड़वानी- 112, शिवपुरी- 298, कटनी- 137, शहडोल- 176, बालाघाट- 169, झाबुआ- 83, सीहोर- 206, छिंदवाड़ा- 36, राजगढ़- 170, रायसेन- 145, मुरैना- 112, नीमच- 101, मंदसौर- 153, देवास- 95, दमोह- 136, शाजापुर- 50, छतरपुर- 94, अनूपपुर- 174, सिंगरौली- 204, सिवनी- 79, सीधी- 148, टीकमगढ़- 83, दतिया-116, गुना- 70, खंडवा- 24, पन्ना- 139, उमरिया- 114, हरदा- 109, मंडला- 85, अलिराजपुर- 35, डिंडौरी- 99, अशोकनगर-47, श्योपुर- 67, भिंड- 37, बुरहानपुर- 34, आगरमालवा- 30, निवाड़ी- 53 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।


बुलेटिन के अनुसार, प्रदेशभर में 65,262 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11,708 पॉजिटिव और 53,554 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 1255 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 17.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 6, 49,114 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 123447, भोपाल- 101215, ग्वालियर- 45669, जबलपुर- 41682, उज्जैन- 14870, सागर- 13039, खरगौन- 11936, रतलाम- 13258, रीवा- 12750, बैतूल- 10681, विदिशा- 10252, धार- 10455, सतना- 9906, नरसिंहपुर- 9233, बड़वानी- 7644, होशंगाबाद- 8825, शिवपुरी- 9647, कटनी- 8119, बालाघाट- 7452, शहडोल- 8140, छिंदवाड़ा- 6080, झाबुआ- 7162, सिहोर- 8106, राजगढ़- 6968, रायसेन- 7365, नीमच- 6766, मुरैना- 7076, मंदसौर- 6880, देवास- 6436, शाजापुर- 5387, दमोह- 6057, छतरपुर- 6651, अनूपपुर- 6876, सिवनी- 5726, सिंगरौली- 7102, सीधी- 6785, टीकमगढ़- 6145, दतिया- 5884, खंडवा- 3813, गुना- 4461, पन्ना- 5844, उमरिया- 4820, हरदा- 4277, मंडला- 4409, अलिराजपुर- 3243, डिंडौरी- 3536, अशोकनगर- 3186, श्योपुर- 3210, भिंड- 2588, बुरहानपुर- 2289, आगरमालवा- 2660, निवाड़ी- 3106 मरीज शामिल हैं।

राज्य में कोरोना से 84 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और जबलपुर में छह, भोपाल और रायसेन में पांच, ग्वालियर में आठ, रतलाम, सागर और कटनी में चार, खरगौन, शहडोल और सीधी में तीन, धार, सतना, होशंगाबाद, बालाघाट, अनूपपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, शाजापुर, श्योपुर और भिंड में दो, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी, झाबुआ, सिंगरौली, मुरैना, पन्ना, उमरिया, हरदा, डिंडौरी और अलिराजपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6244 हो गई है।

मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1190, भोपाल- 781, ग्वालियर- 415, जबलपुर- 467, उज्जैन- 155, सागर- 182, खरगौन- 180, रतलाम- 219, रीवा- 59, बैतूल- 140, विदिशा- 141, धार- 114, सतना- 78, नरसिंहपुर- 56, बड़वानी- 57, होशंगाबाद- 91, शिवपुरी- 55, कटनी- 53, बालाघाट- 44, शहडोल- 101, छिंदवाड़ा- 107, झाबुआ- 43, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 111, नीमच- 84, मुरैना- 55, मंदसौर- 59, देवास- 41, शाजापुर- 39, दमोह- 115, छतरपुर- 69, अनूपपुर- 58, सिवनी- 22, सिंगरौली- 59, सीधी- 40, टीकमगढ़- 77, दतिया- 62, खंडवा- 86, गुना- 43, पन्ना- 26, उमरिया- 48, हरदा- 44, मंडला- 16, अलिराजपुर- 36, डिंडौरी- 17, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 39, भिंड- 13, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 25, निवाड़ी- 17 व्यक्ति शामिल है।

राज्य में अब तक 5,47,447 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 4815 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 95423 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Share:

Next Post

MP के इन दो बड़े शहरों में सख्त लॉकडाउन, दूध और दवा के अलावा सब कुछ रहेगा बंद

Sat May 8 , 2021
इंदौर। इंदौर में लॉकडाउन और सख्त किया गया है। शनिवार और रविवार को सिर्फ दूध की बिक्री होगी और दवा की दुकानें खुलेंगी। दूध के लिए सुबह 6 से 10 और शाम को 5 से शाम 7 बजे तक ढील जाएगी। औद्योगिक संगठनों के साथ आपदा प्रबंधन समूह की बैठक चालू रखने पर सहमति बन […]