बड़ी खबर

वक्फ बोर्ड से वापस ली जाएंगी 123 संपत्तियां, केंद्र सरकार ने दिया नोटिस; दिल्ली की जामा मस्जिद भी शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) के शहरी विकास मंत्रालय (ministry of urban development) ने वक्फ बोर्ड (waqf board) की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है, जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद (JAMA Masjid) भी शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था. अब सरकार दिल्ली की महत्वपूर्ण 123 संपत्तियों को वापस लेगी.

Share:

Next Post

लॉन्चिंग के कितने दिन बाद सूर्य को ‘नमस्कार’ करेगा आदित्य L1? जानें ISRO का लेटेस्ट अपडेट

Wed Aug 30 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दो सितंबर 2023 को सूर्य की ओर मिशन आदित्य एल-1 (Aditya L-1) भेजने का ऐलान किया है. इसे सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से लॉन्च (launch) किया जाएगा. इस मिशन से इसरो की काफी उम्मीदें है. माना जा रहा है आदित्य एल-1 मिशन से सूर्य (Sun) की […]