विदेश

बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत


औगाडौगु । पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) के उत्तरी इलाके में हुए एक आतंकवादी हमले (terrorist attack) में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। फ्रांसीसी मीडिया ने यह जानकारी दी।

फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने टिन-अकोफ विभाग के सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 13 सैनिकों और एक अन्य सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए हैं।

गौरतलब है कि बुर्किना फासो का उत्तरी क्षेत्र 2016 से ही अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के कारण बुरी तरह प्रभावित है।

Share:

Next Post

इन शानदार फीचर्स के साथ ZOOOK के Rocker Twins इयरबड्स भारत में लॉन्च

Fri Nov 13 , 2020
आज के इस आधूनिक और टेक्‍नोलॉजी के युग में दिन प्रतिदिन एक से बढ़कर एक नयी आधुनिक वस्‍तुए लांच हो रही है । टेक कंपनी ZOOOK ने भारत में अपने सबसे खास Rocker Twins इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है। इसके अलावा इस […]