भोपाल। केंद्रीय जेल उज्जैन की घोटालेबाज अधीक्षक ऊषाराज को 15 करोड़ के गबन के आरोप में बचाने की कोशिश हो रही है। जेल मुख्यालय ने उज्जैन कलेक्टर के पत्र एवं जेल डीआईजी की जांच रिपोर्ट के बाद 15 करोड़ के गबन के आरोप में ऊषाराज को सिर्फ मुख्यालय अटैच किया है। जबकि विभाग में उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव था। उच्च दखल के बाद ऊषाराज को निलंबित न करते हुए अटैच किया है। हालांकि जेल मंत्रालय अगले हफ्ते निलंबित कर सकता है।
जेल अधीक्षक ऊषाराज का 15 करोड़ का गबन सामने आने के बाद उज्जैन केंद्रीय जेल में घोटाले की परतें उखडऩे लगी है। मामले की जांच कर ही टीम को बंदी मुलाकात शेड, कैंटीन, दवा, स्टेशनरी एवं अन्य खरीदी में भी फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान होने का सुराग मिला है। फिलहाल जेल मुख्यालय ने विधानसभा सत्र चलने की वजह से आनन-फानन में ऊषाराज को उज्जैन जेल से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। जेल मुख्यालय के इस फैसले पर सवाल भी उठ रहे हैं। जिसमें ऊषाराज को बचाने में मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव स्तर के एक अफसर एवं मंत्रालय की भूमिका बताई जा रही है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जेल विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के सोमवार को अवकाश से लौटते ही ऊषाराजे को निलंबित किया जा सकता है। प्रमुख सचिव जेल का प्रभार संजीव सिंह के पास है।
केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में चित्रकूट और ग्वालियर शामिल भोपाल। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दिन जल्द बहुरने वाले हैं। केंद्र सरकार ने इसे गोद लिया है। अब यहां के संपूर्ण विकास कार्य केंद्र के अधीन होंगे। इसके लिए जल्द एक टीम चित्रकूट आएगी और यहां का जायजा लेकर कराए जाने […]
भोपाल। आज सावन का तीसरा सोमवार है और आज ही के दिन विशेष सोमवती अमावस्या का भी विशेष संयोग बना हुआ है। ऐसे में शिवभक्तों का उत्साह दूना है। श्रद्धालु मनायोग से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में भीड़-भाड़ थोड़ी कम दिख रही है, लेकिन भोलेनाथ […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) में वर्तमान में 26 लाख 28 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 20 लाख 65 हजार आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रदेश में कोरोना-काल में भी चुनौतियों से निपटते हुए 3 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास […]
– अभी तक 14 हजार 525 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किया नाम निर्देशन-पत्र भोपाल। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार, 17 दिसम्बर को 8081 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 4180 पुरुष और 3501 […]