• img-fluid

    130 राउंड में गिने जाएंगे 15 लाख 58 हजार 341 वोट, इंदौरी मतदाता कल बनाएंगे सबसे बड़ी जीत के साथ नोटा का भी रिकॉर्ड

  • June 03, 2024

    नेहरू स्टेडियम में मतगणना की तैयारियां पूर्ण, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स, बिना प्रवेश-पत्र किसी को भी नहीं मिल सकेगा प्रवेश, 151 टेबलों पर होगी गणना

    इंदौर। बहुप्रतिक्षित चुनाव परिणामों (Election results) की घड़ी नजदीक आ गई है और ठीक 24 घंटे बाद देशभर के चुनाव परिणामों के स्पष्ट रुझान प्राप्त हो जाएंगे। इंदौरी (Indore) मतदाताओं ने इस बार 61.67 फीसदी मतदान किया है और कल नेहरू स्टेडियम में 15 लाख 58 हजार 341 वोटों (15 lakh 58 thousand 341 votes ) की गिनती होगी, जिसके लिए विधानसभावार 151 टेबलें लगाई गई है और 130 राउंड (130 rounds) में इन वोटों की गिनती का काम पूरा होगा। कल इंदौर में एक साथ दो रिकॉर्ड (record) बनेंगे। एक तो सबसे बड़ी जीत का और दूसरा नोटा (NOTA) को मिलने वाले वोटों के मामले में। अभी तक 51 हजार से अधिक नोटा को वोट किसी एक संसदीय सीट पर मिले हैं, उसका रिकॉर्ड कल आसानी से टूटता नजर आएगा। स्टेडियम में मतगणना की तैयारियां पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने कर ली है।


    स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। पुलिस के सैंकड़ों जवानों की तैनाती में मतगणना होगी। जगह-जगह बैरिगेट्स लगा दिए हैं और बिना अधिकृत प्रवेश-पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं मिल सकेगा। यहां तक कि सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को भी प्रवेश-पत्र दिए गए हैं। वहीं मीडियाकर्मियों को भी आयोग द्वारा तैयार किए गए प्रवेश-पत्र सौंपे हैं, जिसके आधार पर मतगणना स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा। सुबह स्ट्रांग रूम खोलने के बाद मशीनों को टेबलों पर पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरी व्यवस्था कर ली है। कलेक्टर आशीष सिंह भी आज दोपहर 12 बजे से स्टेडियम में मौजूद रहकर मीडिया को कल मतगणना की व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। विधानसभावार भू-तल से लेकर प्रथम तल के कमरों में मतगणना का इंतजाम किया गया है, जिसके लिए आठ हॉल में 151 टेबलें लगाई गई है। महू विधानसभा की गिनती भी स्टेडियम में होगी। हालांकि इसके वोट धार संसदीय सीट में जोड़े जाएंगे। इंदौर लोकसभा के लिए आठ विधानसभा में डले कुल 15 लाख 58341 वोटों की गिनती 130 राउंडों में पूरी होगी। महू विधानसभा के भी 16 राउंड रहेंगे। इस तरह कुल 146 राउंड में स्टेडियम में मतगणना पूरी होगी। महू विधानसभा के लिए भी 18 टेबलें हॉल नम्बर 4 में लगाई गई है। इंदौरी मतदाता कल एक साथ दो रिकॉर्ड बनाएंगे। एक तरफ भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को सबसे बड़ी जीत मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक उनकी जीत का आंकड़ा 12 लाख या उससे भी अधिक मतों का भी हो सकता है, जो कि संभवत: देश में सबसे अधिक रहेगा। इस बार उनके सामने कांग्रेस का उम्मीदवार था ही नहीं, क्योंकि अक्षय बम ने ऐन वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया। अलबत्ता कांग्रेसियों ने नोटा का बटन दबाने का अभियान चलाया और उम्मीद है कि नोटा को भी 1 से 2 लाख वोट मिल सकते हैं, जिसके चलते पूरे देश में नोटा को भी सर्वाधिक वोट मिलने का कीर्तिमान इंदौर के नाम हो जाएगा। इधर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना की निगरानी के लिए 116 मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी 29 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।संसदीय क्षेत्र और मतगणना प्रेक्षक के नाम इस प्रकार है- लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना के लिये श्री के.कन्ना बाबू, विदिशा-देवास के लिये मिंटो डिर्ची व अन्य को नियुक्त किया है।

    Share:

    PM मोदी को लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी की भविष्यवाणी, जानें क्या कहा

    Mon Jun 3 , 2024
    अयोध्या: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी की प्रचंड जीत बताई जा रही है. फिलहाल, 4 जून को एक तस्वीरें एकदम स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी को कुल कितनी सीटें मिलेंगी और किसी सरकार बन रही है. इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved