उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 895 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 15 उज्जैन, 1 बडऩगर में, महिदपुर में 1 और घटिया में 1 मरीज मिला है। जिले में 217 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1133 तक पहुंच गया। वहीं अब तक कोरोना से 72 लोगो की मौत हो चुकी है। आज 3 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं। अब तक 844 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। आज तक कुल 41876 सैंपल लिए गए हैं।
यह मंदिर 1875 का बना बताया जाता है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह मंदिर उससे भी सैंकड़ों साल पुराना है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह 1875 के आस पास का ही बताया जाता है। उस जमाने में यहां डकैतों का राज था और बीहड़े में आने से लोग कतराते थे।सुबह में […]
जल संरक्षण और संग्रहण के नही आए काम सीहोर, कपिल सूर्यवंशी गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर का बरकरार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की। योजना के तहत जिले में अमृत सरोवर भी बन गए, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट […]
जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से इसी तरह हो रहा काम -पिछले कई दिनों से चल रही है हड़ताल उज्जैन। नियमितीकरण सहित विभिन्न माँगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं तथा आंदोलन कर रहे हैं। इनके समर्थन में आज जिला अस्पताल में पदस्थ संविदा डॉक्टर भी आ गए […]
उज्जैन। बेटमा पुलिस ने जुए के ऐसे अड्डे पर छापा मारा है, जिसमें पूरे लॉकडाउन में जुए की महफिले सजती थी और इंदौर सहित आसपास के गांवों के लोग यहां जुआं खेलने जाते थे। बेटमा पुलिस ने बताया कि इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर कई दिनों से जुआं चलने की सूचना दी। […]