img-fluid

सुंदर दिखने के लिए शरीर का हर अंग हो साफ-सुधरा, फटी-सूखी उंगलियों को न करें इग्नोर

June 23, 2025

नई दिल्ली। सुंदर दिखने (Beautiful looking) के लिए शरीर का हर एक साफ सुथरा (Clean body) होना बहुत जरूरी है। महिलाएं (Women) चेहरे को तो साफ कर लेती हैं। लेकिन जब बात हाथ पैरों (Hands and feet.) को साफ करने की आती है तो इग्नोर कर देती हैं। लेकिन कई बार हालत इतनी खराब हो जाती है कि हाथों की सुंदरता बिगड़ने लगती है। घर के काम करने से कुछ महिलाएं की उंगलियां फटी, सूखी और छिली हुई दिखने लगती हैं। इस तरह की उंगलियों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। देखिए, हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए घरेलू तरीके-


1) दिन में कई बार अच्छी क्वालिटी वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम या लोशन लगाएं। लोशन और क्रीम नमी को बहाल करने और इसे त्वचा में वापस सील करने में मदद करते हैं। आप बॉडी बटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें चिकनाहट ज्यादा होती है।
2) अगर आप घर के काम करने के लिए हाथों को बार-बार पानी में डालती हैं तो दस्ताने पहनना शुरू कर दें। दस्ताने पानी को आपकी स्किन से उसका प्राकृतिक तेल छीनने से रोकने में मदद करते हैं।
3) तेज खुशबू वाले या ज्यादा केमिकल वाले कठोर साबुन को लगाने से बचें। इस तरह के साबुन स्किन को और ज्यादा ड्राई कर सकते हैं। आप बिना खुशबू और केमिकल वाले क्लीन्ज़र को आजमाएं।
4) उंगलियों पर ताजे एलोवेरा जेल को लगाएं। नमी बनाए रखने के लिए नहाने के तुरंत बाद इसे लगाना सबसे अच्छा है। जब आप रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगी तो फर्क दिखने लगेगा।
5) स्क्रबिंग डेड, ड्राई और डैमेज स्किन को हटाने में मदद कर सकती है। जैतून का तेल और 1 से 2 बड़े चम्मच दानेदार चीनी को मिलाकर घरेलू घोल बनाएं और इससे उंगलियों को स्क्रब करने की कोशिश करें।
6) उंगलियों को स्क्रब करने के बाद पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इसे रात में उंगलियों पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें।

Share:

  • आंखों को लेकर ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, इस समस्या को न करें नजरअंदाज

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्‍ली। आंखें (Eyes) शरीर का बहुत ही नाजुक अंग है। जिसकी देखभाल के मामले में ज्यादातर लोग लापरवाही करते हैं। लेकिन कई बार ये लापरवाही भारी पड़ती है और आंखों की रोशनी जाने तक की नौबत आ जाती है। ग्लूकोमा (glaucoma), आंखों की ऐसी समस्या है जिसमे आंखों की नसें डैमेज हो जाती हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved