देश

19वां दिन किसान आंदोलन, दिल्ली बॉर्डर पर आज भूख हड़ताल, देशभर के जिलों में धरना

किसान आंदोलन आज अपने 19वें दिन में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। साथ ही किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं। इसमें उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल का साथ भी मिला है, जो आज उपवास पर रहेंगे। इसके साथ ही आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई रास्ते बंद रहेंगे। यहां पढ़ें दिनभर के सभी बड़े अपडेट…

संयुक्त किसान मोर्चा के 40 नेता कर रहे अनशनः हरिंदर सिंह लखोवाल भारतीय किसान यूनियन(पंजाब) के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा है कि, हम सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं। आज हमारे संयुक्त मोर्चा के 40 किसान नेता दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। इनमें से 25 सिंघु बॉर्डर पर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और पांच यूपी बॉर्डर बैठेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ आज भूख हड़ताल पर अन्नदाता, सभी जिला मुख्यालयों पर धरना

Share:

Next Post

नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने से चिंता में बंगाल भाजपा के शीर्ष नेता, होगी जांच

Mon Dec 14 , 2020
कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं में चिंता की लहर दौड़ गई है। पिछले बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर नड्डा बंगाल आए थे। गुरुवार रात यहां से दिल्ली लौटे थे, जिसके बाद ही उनके शरीर में कोरोना संक्रमण के […]