
नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का डर एक बार फिर सताने लगा है, क्योंकि जिस तरह से कोरोना अपनी रफ्तार (Corona your speed) पकड़ रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इनके आंकड़ों में और बढ़ोत्तरी होगी।
बता दें कि इस समय भारत में धीरे धीरे कोरोना (global pandemic corona) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,568 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,911 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल 4 करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19 हजार, 137 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 0.61 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.19 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 86 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved