विदेश

पाकिस्तान में कोविड-19 से एक दिन में 201 लोगों की मौत, 5214 मरीजों की हालत गंभीर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को कोविड-19 से 200 से अधिक मौतें दर्ज की गई जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे में 201 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई जिन्हें मिलकार अबतक 17,530 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि 5,214 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 23 अप्रैल को पाकिस्तान में सबसे अधिक 157 लोगों की मौत एक दिन में संक्रमण की वजह से हुई थी, जबकि पिछले साल 20 जून को 153 लोगों ने महामारी में जान गंवाई थी। हालांकि, नया रिकॉर्ड एक हफ्ते में बना है जो महामारी की विभिषिका को इंगित करता है।

पाकिस्तान में गत 24 घंटे में 5,292 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 8,10,231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय 88,207 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 7,04,494 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Share:

Next Post

Corona Vaccine लगाने से पहले जरूर करें ये काम, ऐसे खोजें वैक्सीनेशन सेंटर

Wed Apr 28 , 2021
नई दिल्‍ली। आगामी 1 मई 2021 से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगने का काम शुरू हो जाएगा। वहीं 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है। हालांकि वैक्सीन लागने से पहले आपको […]