• img-fluid

    2021 Suzuki Hayabusa सुपरबाइक इस दिन होगी लांच, जानें क्‍या होगा खास

  • April 23, 2021

    वाहन निर्माता कंपनी Suzuki बाइक इंडिया ने अपनी फेमस 2021 Suzuki Hayabusa बाइक की लांचिंग तारीख को लेकर खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले हफ्ते के शुरुआत यानी 26 अप्रैल को 2021 2021 Hayabusa को लॉन्च करेगी। जिसकी पुष्टि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की है। आइए आपको बताते हैं, इस आगामी सुपरबाइक (Superbike) की कुछ खास जानकारी:

    Suzuki पिछले कुछ समय से इस आगामी प्रीमियम स्पोर्ट बाइक को लेकर चर्चा में है। आज इस बाइक का कंपनी ने एक अधिकारिक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि नई हायाबुसा बाइक टू व्हीलर निर्माता कंपनी के नए लोगो डिजाइन को स्पोर्ट करेगी। इसमें दोबारा से डिजाइन किया गया टैंक मिलेगा इसके साथ ही इस स्पोर्ट बाइक को अधिक आक्रामक बनाने के लिए कंपनी ने लॉन्ग एग्जॉस्ट का प्रयोग किया है, जो क्रोम प्लेटेड होगा। वहीं 7-स्पोक एलॉय व्हील्स को भी नया रूप दिया गया है।


    मिली जानकारी के मुताबिक 2021 Suzuki Hayabusa को तीन दोहरे टोन रंग विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें कैंडी बर्नेट गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी डारिंग रेड के साथ मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर (Metallic Matt Sword Silver) और मेटालिक मैट केलर ब्लू के साथ पर्ल शानदार व्हाइट शामिल हैं। 2021 हायाबुसा की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी हागी लेकिन माना जा रहा है, कि कंपनी इसे 15 लाख एक्सशोरूम के आसपास की कीमत पर उतार सकती है।

    वही इंजन की बात करें तो नई Suzuki Hayabusa को एक नए 1340cc इनलाइन-फोर इंजन से लैस किया जाएगा। जो 7,700 आरपीएम पर 188 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम का टार्क देने में में सक्षम है। इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस करेगी।

    Share:

    बेटे ने पहले मां को मारा फिर 1000 टुकड़े कर अपने कुत्‍ते के साथ खा गया

    Fri Apr 23 , 2021
    स्‍पेन। स्‍पेन (Spain) में एक दिल दहला देने वाली एक घटना में एक शख्‍स ने न केवल अपनी मां की हत्‍या (Murder) की बल्कि मां के हजार टुकड़े करने के बाद उसे खा भी गया। उसने मां के कुछ टुकड़े अपने कुत्‍ते को भी खाने को दिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved