img-fluid

Rajasthan में कोरोना संक्रमण के 2177 नए मामले, सात मरीजों की मौत

February 14, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 2177 नए मामले (2177 new cases of Covid-19 infection) सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण सात मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 12 लाख 65 हजार 783 संक्रमित सामने आ चुके हैं और कुल 9463 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर बेहतर होने के कारण अब सक्रिय केस की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है।


चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर से 98, अलवर से 137, बांसवाड़ा से 77, बारां से 21, बाड़मेर से 11, भरतपुर से 47, भीलवाड़ा से 68, बीकानेर से 47, बूंदी से 20, चित्तौड़गढ़ से 26, चूरू से 35, दौसा से 19, धौलपुर से 10, डूंगरपुर से 17, श्रीगंगानगर से 98, हनुमानगढ़ से 31, जयपुर से 569, जैसलमेर से 64, जालोर से 2, झालावाड़ से 27, झुंझुनूं से 56, जोधपुर से 115, करौली से 22, कोटा से 72, नागौर से 103, पाली से 31, प्रतापगढ़ से 36, राजसमंद से 71, सवाई माधोपुर से 27, सीकर से 78, सिरोही से 44, टोंक से 12 और उदयपुर से संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए।

बीते 24 घंटों में अजमेर और जयपुर से 2-2, जबकि बीकानेर, जालोर और उदयपुर से एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में रविवार को 4510 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद अब कोरोना के सक्रिय केस 21 हजार 64 रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्रः एग्री बिजनेस अपनाकर नौकरी मांगने नहीं, देने वाले बनें : केन्द्रीय मंत्री तोमर

    Mon Feb 14 , 2022
    -केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किया ग्वालियर में “सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इनक्यूवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप” का लोकार्पण कहा- एग्री बिजनेस इनक्यूवेशन सेंटर की मदद से भारत का सुनहरा भविष्य गढ़ेंगे अंचल के युवा ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के किसानों (Farmers of Gwalior-Chambal region) एवं कृषि आधारित स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved