बड़ी खबर व्‍यापार

देश में 32 हजार करोड़ का वैक्‍सीनेशन घोटाला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली। देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमण(Corona virus) की रफ्तार के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में एक और याचिका दाखिल (Petition file) हो गई है. इस याचिका में कोरोना संकट (Corona Crisis) से निपटने के लिए केंद्र सरकार(Central Government) की नीतियों पर सवाल भी उठाए गए हैं. ये याचिका वकील दीपक आनंद मसीह (Lawyer Deepak Anand Masih) ने दाखिल का है. उन्होंने टीकाकरण अभियान(Vaccination campaign) में 32 करोड़ रुपए का घोटाला(32 crore rupees scam) होने का दावा किया है.
याचिकाकर्ता दीपक आनंद मसीह ने याचिका में कहा है कि पश्चिमी देशों में कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई, लेकिन उनकी लागत और कीमत 150 से 200 रुपए से ज्यादा नहीं है. लेकिन हमारे देश में ये 600 रुपए तक आम जन तक पहुंच रही है. अब जबकि 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को टीका लगाना है तो कीमत भी बढ़ा दी गई है. एक अनुमान के मुताबिक 80 करोड़ लोगों को टीके की दो खुराक लगनी है. ऐसे में टीकाकरण अभियान में टीके की कीमत का गणित 32 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की पुष्टि करता है.



याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने नेशनल साइंटिफिक टास्क फोर्स तो बना दी लेकिन फरवरी-मार्च में उसकी एक भी बैठक नहीं हुई. क्योंकि कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे. याचिका में कहा गया है कि देश में पिछले साल अक्टूबर में ही जीनोम सिक्वेंसिंग लैबोरेटरी इंस्टीट्यूट शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक वो क्यों नहीं हुआ?
दायर याचिका में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी पूरे देश में लॉकडाउन करने का अधिकार नहीं है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री को है. लॉकडाउन करके भी देख लिया. लॉकडाउन में सटीक नीतियां बनाने और उन नीतियों पर ठोस अमल की जरूरत थी. लेकिन समय गुजर गया पर कारगर कुछ भी नहीं हुआ. याचिका में कहा गया है कि समस्या संसाधनों से ज्यादा सरकारी नीतियों की रही है और उन पर अमल ना कर पाने की है. उन्होंने मांग की कि कोर्ट सरकार को फौरन सही नीतियां बनाकर उन पर युद्ध स्तर पर अमल करने का आदेश दे.

Share:

Next Post

डेविड वार्नर ने टी20 में बनाये तीन नये रिकार्ड

Thu Apr 29 , 2021
  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मैच में वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 57 रन बनाए. वॉर्नर ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने इस दौरान 3 अहम […]