
बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में एक रैंप ब्रिज (पुल) का हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा शनिवार को दोपहर 3.36 बजे हुआ, जब एक एक्सप्रेसवे पर बने रैंप ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।
एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात हुआ बंद
अधिकारियों ने बताया कि पुल पर तीन ट्रक गिर गए। सिंगल-कॉलम ब्रिज के नीचे एक कार दब गई, इससे एक्सप्रेसवे का दोतरफा यातायात बंद हो गया। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय अज्ञात संख्या में लोग पुल पर काम कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 198 टन वजन का एक ओवरलोड ट्रक गिरते समय दो टुकड़ों में टूट गया, जिसके नीचे दो अन्य वाहन दब गए। बचाव के लिए प्रांतीय गवर्नर और एक उप प्रांतीय गवर्नर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी आपातकालीन राहत कार्य में जुटे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved