भोपाल। प्रोविडेंट फंड वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बचत कोष है। भविष्य निधि को हर कोई आगे की सेविंग्स के रूप में देखता है। चाहे सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट कर्माचारी। इस बीच केंद्र सरकार ईपीएफओ मेंबर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। जल्द ही ब्याज का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर होने जा रहा है। इससे देश के 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। सरकार द्वारा घोषित वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएपओ ??की ब्याज दर 8.1 प्रतिशत है। यह पिछले 40 वर्ष में सबसे कम दर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके अकाउंट में 40 हजार रुपए आने वाले हैं। आइए जानते हैं कैसे।
ऐेसे मिलेगा ब्याज का पैसा
अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपए हैं, तो आपको करीब 40,000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। हालांकि ईपीएफओ ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोट्र्स का कहना है कि इस महीने 30 जून तक अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved