बड़ी खबर

लद्दाख की पैंगोंग झील तक पहुंचा 4जी इंटरनेट, जियो ने नजदीकी गांव में लगाया टावर


लेह। चीनी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के प्रायस में भारतीय सेना अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से मजबूत कर रही है। चाहे वह सड़क हो या फिर मोबाइल इंटरनेट की पहुंच, स्थानीय लोग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। अब खबर है कि पैंगोंग झील के पास भी 4जी इंटरनेट की सुविधा पहुंच गई है। दरअसल देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील के नजदीक एक गांव तक अपनी 4जी सेवाओं की पहुंच बढ़ा दी है।

यह एक ऐसा क्षेत्र जो बीते वर्षों में भारत और चीन के बीच टकराव का केंद्र रहा है। अधिकारियों ने कहा कि रिलायंस जियो ने लद्दाख में पैंगोंग झील के पास स्पंगमिक गांव में अपनी 4जी वॉयस और डेटा सेवाएं शुरू की हैं। अधिकारियों ने बताया कि जियो पैंगोंग और उसके आसपास क्षेत्र में 4जी मोबाइल सुविधा प्रदान करने वाला पहला नेटवर्क है। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।


लद्दाख से लोकसभा सासंद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने स्पंगमिक गांव में जियो मोबाइल टावर का उद्घाटन किया है। नामग्याल ने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में पर्यटकों और जवानों को निर्बाध संपर्क मिल सकेगा।’’ जियो ने कहा कि वह सभी को डिजिटल रूप से जोड़ने और समाज को सशक्त बनाने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप लद्दाख क्षेत्र में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है।

Share:

Next Post

ट्रेस, ट्रैक, टर्मिनेट...चीन ने लिया रूस-यूक्रेन वॉर से सबक, बना रहा ये घातक हथियार

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्ली: ये किसी साइंस फिक्शन का हिस्सा लगता है पर ये सच हो सकता है. एक छोटा सा ड्रोन दुश्मन के सीनियर सैनिक अधिकारी की गाड़ी पर खामोशी से निशाना लगाता है. सीनियर अधिकारी की गाड़ी विस्फोट में उड़ जाती है और उसपर बैठे सभी लोग मारे जाते हैं. कुछ ही सेकंड के अंदर […]