बड़ी खबर

5-G तकनीक देश की गवर्नेंस में सकारात्मक बदलाव लाएगी : PM मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 5-G तकनीक (5-G Technology) देश की गवर्नेंस में (In the Governance of the Country) सकारात्मक बदलाव लाएगी (Will bring a Positive Change), 21वीं सदी (21st Century) की कनेक्टिविटी गतिविधी (Connectivity Activity) को निर्धारित करेगी (Will Determine) ।


प्रधानमंत्री भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव व अन्य लोग के मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर डाक टिकट जारी किया। ये सुखद सहयोग है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 25 वर्ष पूरे किए हैं। आज देश आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के रोड मैप पर काम कर रहा है। थोड़ी देर पहले मुझे देश को खुद से निर्मित 5G-Testbed राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है।

5G-Testbed देश के गांवो में 5-G तकनीक पहुंचाने और उस काम में बड़ी भूमिका निभाएगा। ये 21वीं सदी के कनेक्टिविटी देश की गतिविधी को निर्धारित करेगी। 5-G तकनीक देश की गवर्नेंस में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

Share:

Next Post

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की सुनील गावस्‍कर ने की तारीफ, कही ये बात...

Tue May 17 , 2022
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार (17 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के लिए नए खिलाड़ियों को आजमाने का एक और मौका होगा। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। शुरुआती नौ मैचों में हार के बाद टीम […]