विदेश

ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 60091 मामले सामने आए


ब्रासिलिया । ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस के 60091 मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3224876 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 1262 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 105463 हो गया है।

इससे पहले ब्राजील में कोरोना के 55155 नए मामले सामने आए थे और 1175 मरीजों की मौत हुई थी। ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव है।

उधर, मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7371 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 505751 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 627 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 55293 पहुंच गयी है। इससे पहले यहां कोरोना वायरस के 5858 नए मामले सामने आए थे और 737 लोगों की मौत हुई थी।

Share:

Next Post

हांगकांग के मीडिया जिमी लाई की गिरफ्तारी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

Fri Aug 14 , 2020
वाशिंगटन । हांगकांग के मीडिया जगत के दिग्गज कारोबारी मोगुल जिमी लाई को सोमवार (10 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया था। लाई को उसी चर्चित नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था जिसे चीन ने 30 जून को यहां लागू किया था और उसके विरोध में लंबे समय तक हिंसक प्रदर्शन हुए […]