img-fluid

लॉस एंजिल्स की सड़कों पर उतारे गए 700 मरीन जवान, विरोध प्रदर्शन ने ट्रंप की नाक में किया दम

June 10, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) के राज्य कैलिफोर्निया (California) में चार दिन बीतने के बाद भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सरकार ने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने का फैसला किया था. इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है और यह काफी उग्र हो चुका है. अब कैलिफोर्निया की सड़कों पर 700 मरीन जवानों (700 Marines Deployed) को उतार दिया गया है. इसका मकसद हिंसा पर काबू पाना है.


कैलिफोर्निया में हो रहे उग्र प्रदर्शन की वजह से ट्रंप सरकार की किरकिरी हुई है. इससे डोनाल्ड ट्रंप भी मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यूएसए टुडे की एक खबर के मुताबिक अब सरकार ने 700 मरीन जावनों को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर उतार दिया है. कई हेलीकॉप्टर जवानों को लेकर लॉस एंजिल्स पहुंचे. इनके साथ-साथ सरकार ने 2000 नेशनल गार्ड्स को भी तैनात किया है. ये भी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर काम करेंगे.

Share:

  • आज विश्व नेत्रदान दिवस... शहर में आज शाम को आंखें नम कर देने वाला नजारा होगा

    Tue Jun 10 , 2025
    इंदौर। आज शाम को शहर में, उस वक्त वाकई में दिल को छू लेने और सबकी आंखों को भिगो देने वाला नजारा सबके सामने होगा, जब गमगीन परिजन जहां हमेशा के लिए अलविदा कर चुके अपने प्रियजन की जिंदा आंखों को निहार और महसूस कर सकेंगे, वहीं अन्य के चेहरे पर मौजूद आंखें मृत्यु के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved