इंदौर। आज शाम को शहर में, उस वक्त वाकई में दिल को छू लेने और सबकी आंखों को भिगो देने वाला नजारा सबके सामने होगा, जब गमगीन परिजन जहां हमेशा के लिए अलविदा कर चुके अपने प्रियजन की जिंदा आंखों को निहार और महसूस कर सकेंगे, वहीं अन्य के चेहरे पर मौजूद आंखें मृत्यु के चलते जुदा हो चुके अपने परिजनों से एक बार फिर आंखों ही आंखों से मुलाकात कर सकेंगी।
सबको भावुक कर देने वाला यह जज्बाती नजारे आज शाम को 4 बजे विजय नगर की स्कीम नम्बर 74 सेक्टर सी पर स्थित शंकरा आई सेंटर सभागार में नजर आएंगे। शंकरा आई बैंक के डायरेक्टर डॉ. अंकित देवकर ने बताया कि आज विश्व नेत्रदान दिवस पर नेत्रदान के लिए समाज को प्रोत्साहित करने के लिए अपने प्रियजन के नेत्रदान करने वाले 20 परिजन और नेत्रदान अभियान चलाने के अलावा समाज को प्रोत्साहित करने वालों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
अपने प्रियजन की आंखे ंऔर परिवार आमने-सामने तो होंगे मगर …
नेत्रदान करने वाले परिजनों के सम्मान समारोह के दौरान इंदौर और आसपास के शहरों के वह परिजन, जिन्होंने अपने प्रियजन मृतक की आंखें दान की हैं और वह जरूरतमन्द जिन्हें दान की गईं आंखों के कार्निया ट्रांसप्लांट किए गए हैं, यानी नेत्रदान करने और नेत्र दान लेने वालों के 20-20 परिजन आमने-सामने तो होंगे, मगर उन्हें यह नहीं बताया जाएगा कि आपके मृतक प्रियजन की आंख के कार्निया आपके सामने मौजूद किस जरूरतमन्द की आंखों में ट्रांसप्लांट किए गए हैं, क्योंकि नियम अनुसार यह जरूरी है।
दान में मिलीं आंखों से 1320 कार्निया ट्रांसप्लांट
शंकरा आई बैंक के मीडिया प्रभारी अनिल गौरे ने बताया कि शंकरा आई बैंक इंदौर ने साल 2021 से इस साल अभी तक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मृतक के परिजनों द्वारा लगभग 1800 नेत्रदान प्राप्त हुए। इनमें से सिर्फ 1320 आंखों के ही कार्निया ट्रांसप्लांट के काम आ सके।
इंदौर से 920 कार्निया दूसरे राज्यों को दिए
इंदौर शहर में जिन परिजनों ने अपने प्रियजनों के नेत्रदान किए उनसे जहां इंदौर सहित मध्यप्रदेश के 400 जरूरतमन्दों को नई रोशनी मिली, वहीं दूसरे राज्यों के 920 जरूरतमंदों की अंधेरी दुनिया में फिर से उजाले भर दिए। जिन राज्यों को शंकरा आई बैंक द्वारा आंखों के कार्निया भेजे गए, उनमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडू, तेलांगना, उत्तरप्रदेश शामिल हैं।
लगभग 400 कार्निया
इंदौर सहित मध्यप्रदेश के जरूरतमंदों की आंखों में ट्रांसप्लांट किए दान में मिली जिन 1320 आंखों के कार्निया सुरक्षित रहे, उनमे से 400 कार्निया इंदौर शहर के विजय नगर, 74 नंबर स्कीम सहित उज्जैन, देवास, भोपाल, खण्डवा, बुरहानपुर, शाजापुर, छिंदवाड़ा के जरूरतमंदों की आंखों में ट्रांसप्लांट किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved