बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस(Corona Virus) के कहर के बीच कुछ लोग अब चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। राजधानी भोपाल(Bhopal) के हमीदिया अस्पताल(Hamidia Hospital) के दवा स्टोर(Drug store) से 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन(Remedicivir Injection) चोरी(Theft) हो गए हैं। ये सभी इंजेक्शन कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को शनिवार को लगने वाले थे। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



अस्पताल में पहुंचे मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Madhya Pradesh Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने बताया कि जानकारी मिली है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) चोरी हो गए हैं। यह बहुत गंभीर मामला है। संभागीय आयुक्त कवीन्द्र कियावत एवं भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली मौके पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला उस वक्त आया है, जब कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश में इस इंजेक्शन की भारी कमी है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 10989, नए 1692

Sun Apr 18 , 2021
इंदौर। 17 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1692 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8951 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7665 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7223 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 89317 हो गई है। […]