भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हिरदाराम कॉलेज में 9 दिवसीय कनेक्ट विथ वर्क प्रशिक्षण शुरू

संत नगर। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा रूबीकॉन स्किल डेवेलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड, पुणे के संयुक्त तत्त्वाधान एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी बारक्ले लंदन के सहयोग से 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक कनेक्ट विथ वर्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में रोजगारोन्मुखी कौशल को बढ़ाना है। इसमें प्रशिक्षक के रूप में प्रज्ञा सिन्हा (सॉफ्ट स्किल टेनर, रूबीकॉन, पुणे) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। यह कार्यक्रम देश के कुछ चयनित श्रेष्ठ महाविद्यालयों में ही संचालित किया गया है। बुधवार से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है जिसमें महाविद्यालय की 55 छात्राएं लाभान्वित हो रहीं हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को संगठनात्मक संरचना, पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ई-मेल ऐटीकेट्स, व्यक्तिगत साक्षात्कार, समूह चर्चा एवं व्यक्तित्व विकास कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, प्राचार्य डॉ. चरनजीत कौर एवं समस्त महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा डॉ. मीनू टहिलयानी, समन्वयक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं समस्त ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्राध्यापिकाओं को बधाई दी है।

Share:

Next Post

फ्रांस के नीस में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Thu Oct 29 , 2020
पेरिस। फ्रांस (France) से बड़ी खबर आ रही है। नीस (Nice) में संदिग्ध आतंकी हमले (Terror Attack) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हमलावर […]