
1. पंख मेरी पर चिडिय़ा नहीं ,फिर भी सफर कर जाती हूं।
पानी से है मेरी दुनिया, बिन पानी मर जाती हूं।
उत्तर. मछली
2. काली काली दिखती हू पर सबके मन को भाती हूं। कवि नहीं पर सब कहते हैं ,सुंदर गीत सुनाती हूं।
उत्तर. कोयल
3. बांध गले मे फांसी का फंदा, दबे हुए हैं मिट्टी के अंदर।
खाने को जब उसे उखाड़ो,मजे से लटक रहे हैं बन्दर।
उत्तर. मूगफली
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved