इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3584, नए 258

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 258 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज 3018 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और आज 959 सैंपल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2731 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13250 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 24 है। आज दिनांक तक कुल 398 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। आज दिनांक को ज़िले में उपचाररत् को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3584 हो गई है।

आज 182 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 9268 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। साथ ही आज 27 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।

Share:

Next Post

ब्राजील में कोरोना का कहर, मरनेवालों की संख्‍या पहुंची 1.21 लाख के पार

Tue Sep 1 , 2020
ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 533 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 121,381 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना वायरस के 45,961 नए मामलों की भी दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कोरोना […]