
अहमदाबाद। जापान की सुजुकी मोटर्स कारपोरेशन के लिए भारत में वाहन बनाने वाली सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 10 लाख वाहनों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है।
एसएमजी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसने 2020 के अक्टूबर माह की 21 तारीख को यह आंकड़ा प्राप्त किया है। एसएमजी ने फरवरी 2017 में उत्पादन शुरू किया था। इस तरह उसने महज तीन साल नौ महीने में यह आंकड़ा प्राप्त कर लिया है।
सुजुकी द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 में भारत में 15.8 लाख वाहनों का उत्पादन किया गया था, जिसमें एसएमजी की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत (4.10 लाख वाहनों) की रही।
उल्लेखनीय है कि सुज़ुकी एक जापानी बहुराष्ट्रीय निगम है जिसका मुख्यालय हमामात्सू, जापान में स्थित है। यह काम्पैक्ट ऑटोमोबाइल और 4×4 वाहन, सभी रेंज की मोटरसाइकिल, ऑल-टेरेन वाहन, आउटबोर्ड जहाज इंजन, व्हीलचेयर और अन्य प्रकार के छोटे आंतरिक दहन इंजन का उत्पादन करती है। इसके संस्थापक: मिशिओ सुज़ुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved