img-fluid

देश की पहली सी प्लेन फ्लाइट की प्रधानमंत्री ने की शुरुआत

October 31, 2020


केवड़िया। नर्मदा जिले के केवड़‍िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्‍लेन सेवा शुरू हो गई है। शनिवार को ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ के पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फ्लाइट में सफर किया। सीप्‍लेन सेवा से राज्‍य के टूरिज्‍म के अलावा ‘उड़ान’ योजना को भी खासा फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है। शुक्रवार रात से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी। औपचारिक रूप से सेवा 1 नवंबर से शुरू होगी। केवड़‍िया और अहमदाबाद में वाटरड्रोम पर भी टिकट की व्‍यवस्‍था की गई है। फिलहाल एक व्‍यक्ति के लिए न्‍यूनतम 1,500 रुपये किराया देना होगा। किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होगा। अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्‍यक्ति रखा गया है। पीएम ने सीप्‍लेन में सवारी करने से पहले वहां मौजूद लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने पायलट के बगल वाली कुर्सी संभाली। पायलट उन्‍हें विमान की कार्यप्रणाली से भी रूबरू करा रहे थे। पायलट ने ग्रीन सिग्‍नल दिया उसके बाद भारत की पहली सीप्‍लेन फ्लाइट अब उड़ान भरने को तैयार हो गई। कुछ ही देर में यह सीप्‍लेन नाव की तरह अपने रास्‍ते पर आगे बढ़ा। मगर कमाल तो थोड़ी देर बाद होना था। कुछ सेकेंड बाद विमान ने रफ्तार पकड़ी और पानी का साथ छोड़ना शुरू कर दिया। अब वह नाव से हवाई विमान की शक्‍ल ले चुका था। पहली सीप्‍लेन फ्लाइट को लेकर लोगों में खासा उत्‍साह था। लोग प्‍लेन को बैकग्राउंड में लेकर सेल्‍फी खींचते नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर देश की पहली सीप्‍लेन फ्लाइट अहमदाबाद के सारबमती आश्रम के लिए रवाना हुई। प्रधानमंत्री मोदी घंटे भर के भीतर ही अहमदाबाद के साबरमती पहुंच गए।

Share:

  • सहवाग ने अपने ही अंदाज में की क्रिस गेल की तारीफ,बताया- एंटरटेनमेंट का बाप

    Sat Oct 31 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 99 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल की अपने ही अंदाज में तारीफ करते हुए उन्हें एंटरटेनमेंट का बाप बताया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आबुधाबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved