img-fluid

INDORE : जेल में रसूखदार बंदी ने दी न्यू ईयर पार्टी, कैदी, अधिकारी और कर्मचारियों के बीच टकराए जाम

January 02, 2021


इन्दौर। समीपस्थ सांवेर उपजेल में कल एक रसूखदार बदमाश द्वारा न्यू ईयर की पार्टी दी गई, जिसमें अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान जमकर जाम भी छलके। बताया जा रहा है कि पार्टी मनाने वाले सभी लोगों के मोबाइल एक अधिकारी ने पहले बाहर जमा करवा लिए थे, ताकि इसकी खबर बाहर तक न जा सके।
जेल सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान पालिया में हुए एक हत्याकांड में शामिल बदमाश और उसके सहयोगी बंदियों द्वारा जेल में स्टाफ के लिए न्यू ईयर की पार्टी का इंतजाम किया गया था। सूत्रों का कहना है कि इस तरह की पार्टी उपजेल में थर्टी फस्र्ट को भी हुई थी। जेल के ही एक प्रहरी ने पूरी व्यवस्था की थी। शाम ढलते-ढलते पार्टी चलती रही। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की गोपनीय जानकारी जेल मुख्यालय तक भी पहुंचाई गई है। जब इस संबंध में केंद्रीय जेल इन्दौर के अधीक्षक राकेश भांगरे से चर्चा करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं उपजेल सांवेर के जेलर निर्भयसिंह राठौर के बारे में बताया जा रहा है कि वे दो दिन से छुट््टी पर हैं। गौरतलब रहे कि पालिया हत्याकांड के आरोपी अरुण पंडित के साथी के अलावा ग्राम रंगपडिय़ा में हत्या करने वाले अल्ताफ के अलावा कई रसूखदार बंदी यहां बंद हैं, जिनके द्वारा भी पार्टियां लगातार होती रहती हैं। आज सुबह भी इन बदमाशों के कुछ सहयोगी जेल में मुलाकात के लिए पहुंचे थे और वहां उन्होंने नाश्ता भी अंदर तक पहुंचाया, जबकि दो वर्ष से जेल में बाहरी वस्तुओं को ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा हुआ है। गौरतलब रहे कि सांवेर उपजेल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। 50 बंदियों की क्षमता वाली इस जेल में यदि अचानक छापामार कार्रवाई की जाए तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Share:

  • भुवनेश्वर कुमार घरेलू टी20 लीग से करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी

    Sat Jan 2 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की घरेलू टी20 लीग में क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं।  उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। वे आईपीएल-13 के दौरान चोटिल हो गए थे। बता दें कि 21 दिसंबर को चुनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved