
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित ठाकुरगंज थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। थाने पहुंची एक युवती ( Lesbian Couple) ने कहा कि उसने एक युवती से शादी की है, लेकिन उसे परिवारीजनों ने बंधक बनाकर रखा है और दोनों को साथ नहीं रहने दे रहे।
इस पर पुलिस ने दूसरी युवती के परिवारीजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया। वहां युवतियों ने दावा किया कि उनकी पिछले जन्म में शादी हो चुकी है। आखिर में दोनों युवतियों के घरवालों ने परिवार से रिश्ता तोड़कर साथ रहने की छूट दे दी।
इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि तहसीनगंज निवासी एक युवती शाम करीब चार बजे थाने पहुंची। उसने महिला पुलिस को बताया कि वह बालागंज की रहने वाली एक युवती से प्रेम करती है। दोनों पिछले साल 17 नवंबर को बुद्धेश्वर मंदिर में शादी कर चुकी हैं। दोनों साथ रहना चाहती हैं।
कुछ दिन पहले यह पता चलने पर परिवारीजनों ने उनके मोबाइल छीन लिए और कमरों में बंद कर दिया। आरोप है कि परिवारीजनों ने दोनों की पिटाई भी की, लेकिन वह मंगलवार को दीवार फांदकर घर से भाग निकली और थाने पहुंच गई।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं। वे साथ में रहना चाहती थीं। ऐसे में दूसरी युवती और उसके परिवारीजनों को थाने पर बुलाया गया था। वहीं, परिवारीजनों का कहना था कि परिवार से रिश्ता तोड़ने के बाद ही दोनों साथ रह सकती हैं। ऐसे में दोनों ने परिवार छोड़कर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved