बड़ी खबर

कासगंज कांड : सिपाही देवेंद्र की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ/कासगंज । मंगलवार देर शाम सिपाही देवेंद्र की हत्या और दरोगा को घायल करने की घटना के 12 घण्टे के भीतर पुलिस ने एक आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि दूसरा आरोपित फरार है।


अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपित भाई हैं। इसमे एलकार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि दूसरा आरोपित मोती फरार है। सिढ़पुरा थाने में एलकार पर तीन व मोती पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मंगलवार देर रात नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

उल्लेखनीय है कि गांव नगला बंगर में मंगलवार शाम दारोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र शराब माफिया मोती की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां माफिया ने दोनों को बंधक बना लिया और पीटकर सिपाही की हत्या कर दी। जबकि दारोगा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से एडीजी अजय आनंद, आईजी पीयूष मोर्डिया कासगंज में ही कैंप कर रहे थे।

दारोगा से दूर मिला था सिपाही
पुलिस को दारोगा एक खेत में मिले, उनकी मोटरसाइकिल के अलावा एक अन्य बजाज प्लेटिना बाइक भी मिली है। दारोगा की वर्दी-जूते भी पास ही पड़े थे। लगभग आधे घंटे बाद सिपाही भी एक गेहूं के खेत में गंभीर हालत में मिला। यहां पुलिस को शराब की भट्टी का सामान बिखरा पड़ा मिला है। घायल सिपाही और दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही देवेंद्र की मौत हो गयी थी।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा एवं आश्रित को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

Share:

Next Post

BSNL का ये नया प्‍लान आपके लिए है बहुत फायदेमंद, 109 रुपये में 75 दिन की वैलिडिटी के साथ डबल डेटा

Wed Feb 10 , 2021
नई दिल्‍ली । BSNL ने अपने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है. कंपनी के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को Mitharam Plus प्लान के नाम से भी जाना जाता है. इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. […]