
उज्जैन। एक इंजीनियर ने चिंतामण पुल के नीचे आत्महत्या करने की जगह चुनी और सुबह घूमने वालों को यह लाश लटकी दिखी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मृतक बंबई का रहने वाला बताया जाता है। इस संबंध में आगे की जाँच की जा रही है और अन्य थानों में संपर्क किया गया।
चिंतामण थानाप्रभारी जगदीश डिंडोर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि लालपुल के समीप ओवरब्रिज के साईड चढ़ाव पर एक व्यक्ति के फाँसी पर लटके होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है जिससे उसका नाम संजय पिता जगदीश पाराशर निवासी मुंबई पता चला है। मृतक की जेब से रेल का एक टिकिट मिला है जो भोपाल से उज्जैन का है। मृतक उज्जैन में विवेकानंद कॉलोनी में रहते थे तथा उनके परिजनों को सूचना कर दी गई है। पता चला है कि मृतक आनंद विभोर कन्सल्टिंग कंपनी में इंजीनियर थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक बुलेट वाहन मिला है। पुलिस ने बताया कि मरने से पहले मृतक ने बाजार से नई रस्सी खरीद कर लाया था। मृतक मुंबई में अडानी की कंपनी में काम करते थे तथा वहाँ से हटाने के बाद उज्जैन आकर रहने लगे थे और बेरोजगारी से तंग आकर ही उन्होंने जान दी है। आज सुबह मौके पर पहुँची उनकी पत्नी और बच्चों ने रोते-बिलखते पुलिस को बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved