img-fluid

इंदौर के फार्म हाउस पर बनी पोर्न फिल्मों का कनेक्शन कुंद्रा के रैकेट से तो नहीं?

July 23, 2021

साइबर सेल ने पकड़ा था गिरोह
इंदौर। मुंबई (mumbai) में पोर्न फिल्म रैकेट (porn film racket) में राज कुंद्रा (raj kundra) की गिरफ्तारी (arrest) के बाद इस रैकेट के तार इंदौर (indore) से जुड़ते नजर आ रहे हैं। भोपाल कनेक्शन (bhopal connection) सामने आ चुका है, जबकि इंदौर (indore) के कनेक्शन की जांच चल रही है। एक साल पहले साइबर सेल (cyber cell) ने ऐसे ही एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यह मुंबई का गिरोह था और उसने इंदौर में एक फार्म हाउस और एक बंगला किराए पर लेकर ऐसी फिल्में बनाई थीं और मुंबई की कंपनी को बेची थीं।


लगभग एक साल पहले साइबर सेल ने एक युवती की शिकायत पर एरोड्रम क्षेत्र ( aerodrome area)  में किराए पर एक फार्म हाउस (farm house)  और विजयनगर में बंगला लेकर यहां युवतियों की अश्लील फिल्में (porn movies) बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। इंदौर की एक युवती को लालच देकर गिरोह ने फंसाया था और उसकी फिल्म बनाई थी। युवती की शिकायत पर साइबर सेल (cyber cell)  ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें फिल्म के प्रोड्यूसर और वितरक अशोकसिंह तथा विजेंद्र पांडे मुंबई के थे, जबकि यह फिल्म पिनियो मूवी के नाम से बनाई गई थी। इस गिरोह में ग्वालियर, यूपी और इंदौर के लोग शामिल थे। ये फिल्म पिनियो मूवी ऐप पर प्रसारित होना थी।


हर बड़े कांड के तार जुड़ जाते हैं इंदौर से
अजमेर (ajmer) और देशभर में अन्य स्थानों पर हुए ब्लास्ट (blast) के मामले में इंदौर के लोगों के तार जुड़े थे तो अहमदाबाद (ahmedabad) ब्लास्ट में सिमी के लोगों के। इसके हर चर्चित मामले के तार इंदौर से जुड़ते रहे हैं। हाल ही में मुंबई में ज्वेलर्स की हत्या करने वाले आरोपी इंदौर के निकले थे तो पंजाब में और नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने में भी इंदौर के आसपास के सिकलीगरों की भूमिका निकली थी। इसके अलावा कई मामले ऐसे रहे हैं, जिनमें इंदौर के तार जुड़ते रहे हैं।

Share:

  • Raj Kundra केस में सामने आया Sherlyn Chopra का नया वीडियो, किया बड़ा खुलासा

    Fri Jul 23 , 2021
    डेस्क। राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में लगातार नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में राज कुंद्रा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. केस में पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) खुलकर बात कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved