img-fluid

भाजपा मंत्री के बोल: चिकन-मटन और मछली से ज्यादा खाएं बीफ, पार्टी इस मुद्दे पर करती रही है विरोध

August 01, 2021

शिलांग: मेघालय की भाजपा सरकार में मंत्री सनबोर शुल्लई ने राज्य के लोगों को बीफ ज्यादा खाने के लिए प्रेरित किया है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री सनबोर शुल्लई ने शनिवार को कहा कि लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करें, इससे अल्पसंख्यक लोगों में ये धारणा दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी.

सनबोर शुल्लई ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, मैं लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करता हूं, ताकि अल्पसंख्यक लोगों में जो गलत जानकारी है कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी, यह दूर हो जाएगी.

हर कोई खाने के लिए स्वतंत्र : सनबोर शुल्लई
सनबोर शुल्लई ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है. ऐसे में यहां हर कोई जो खाना चाहता है, वह खाने के लिए स्वतंत्र है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि असम के नए गाय कानून से मेघालय में मवेशी परिवहन प्रभावित ना हो.

असम-मेघालय के बीच सीमा विवाद को लेकर सनबोर शुल्लई ने कहा, ये सही समय है कि राज्य सीमा और अपने लोगों को रक्षा के लिए पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करे. उन्होंने कहा, असम के लोग सीमा क्षेत्रों में हमारे लोगों का उत्पीड़न करते रहेंगे, तो समय सिर्फ बात करने या चाय पीने का नहीं होगा. हमें जवाब देना होगा. हमें मौके पर कार्रवाई करनी होगी. हालांकि, उन्होंने कहा, वह हिंसा समर्थक नहीं हैं.

Share:

  • अगस्त से महंगी हो रही इन कंपनी की बाइक और कार, दखें कही आपकी मनपसंद तो नही इनमें शामिल

    Sun Aug 1 , 2021
    नई दिल्ली। अगस्त महीने में कई वाहन कंपनियां (auto companies) अपने वाहनों की कीमतों को महंगा करने जा रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उन सभी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने वाहनों को अगस्त महीने में महंगा करने जा रही हैं। तो डालते हैं एक नजर… इतनी महंगी होंगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved