
इंदौर। अनाज (Grain) की दुकान ( Shop) पर काम करने वाले एक नौकर ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद उसने मालिक को फोन लगाया। मालिक ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बच नहीं पाया।
एमवाय पुलिस चौकी (MY Police Outpost) से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण पिता नंदराम निवासी देवास (Dewas) की एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। लक्ष्मीनारायण (Laxminarayan) छावनी में अनाज की दुकान पर काम करता था। कल उसने मालिक पवन को फोन लगाकर कहा कि उसने जहर खा लिया। पवन उसके पास पहुंचे और उसे इलाज के लिए बांबे अस्पताल (Bombay Hospital) ले गए, लेकिन इलाज के दौरान लक्ष्मीनारायण xminarayan) की मौत हो गई। पवन भी नहीं जानते कि नौकर ने जहर क्यों खाया। पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved