img-fluid

Neha Bhasin ने Ridhima Pandit को खुलेआम KISS कर Bigg Boss हाउस में बढ़ा दी गरमी

August 14, 2021

नई दिल्ली। टीवी के दुनिया के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) इस बार नए रंग रूप में दर्शकों के सामने आ चुका है. शो के होस्ट व फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने शो ऑनएयर होने के पहले यह दावा किया था कि उनका शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) काफी ओवर द टॉप होगा. पहला हफ्ता अभी पूरा हुआ भी नहीं है और करण जौहर (Karan Johar) का दावा पूरा होने लगा है. अब तक जहां शो में कई सेलेब्स की जोड़ियां बन चुकी हैं वहीं अब इस नए सीजन में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स ने नेहा भसीन (Neha Bhasin) और रिद्ध‍िमा पंडित (Ridhima Pandit) सबके सामने KISS करके हंगामा मचा दिया है.
‘बिग बॉस’ के घर में इस समय काफी धूम मची हुई है. जहां पहले ही हफ्ते में शमिता शेट्टी और राकेश बापट, निशांत और मूस जत्ताना और उर्फी जावेद जैसे लोग नॉमिनेट हो चुके हैं. वहीं प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह बॉस मैन और बॉस लेडी बनकर घर पर राज कर चुके हैं. वैसे तो ‘बिग बॉस’ हाउस में हमेशा ही लड़के और लड़कियों की जोड़ियां बन जाती हैं. लेकिन इस बार एक अलग ही जोड़ी सामने आने वाली है. क्योंकि सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने इमोशनल होकर अन्य फीमेल कंटेस्‍टेंट रिद्ध‍िमा पंडित (Ridhima Pandit) को खुल्लम खुल्ला KISS कर दिया.



आपको बता दें कि ये KISS तक बात पहुंचने की कहानी काफी दिलचस्प है. घर में इस समय अगला बॉस लेडी और बॉस मैन ढूंढने के लिए टास्‍क चल रहा है. इस टास्‍क में स्‍टैचू बनने का चैलेंज दिया गया है, जिसमें सामने वाली टीम को स्टैचू बनी टीम के सदस्यों को हि‍लने पर मजबूर करना होगा. इसके लिए नेहा ने काफी अजीब तरीका इस्तेमाल किया और रिद्ध‍िमा को हि‍लाने के लिए प्‍यार की ताकत अपनाई है. उन्होंने उनके काफी करीब जाकर KISS कर दिया.

Share:

  • आरक्षणः एक तीर, कई निशाने

    Sat Aug 14 , 2021
    – प्रमोद भार्गव आजादी के 74 साल के इतिहास में आरक्षण से ज्यादा किसी अन्य मुद्दे ने देश की राजनीति को प्रभावित नहीं किया। आरक्षण का सबसे अधिक लाभ उठाने वाला पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सभी राजनीतिक दलों की आंखों का तारा रहा है। मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद अनेक क्षेत्रीय दल इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved