
शिकागो। अमेरिकी शहर मोंटाना (American city Montana) में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण (train accident) अब तक तीन लोगों की मौत (death of three people) हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। यह ट्रेन(Train) सिएटल से शिकागो जा रही थी। ट्रेन में लगभग 147 यात्री और 13 चालक दल सवार थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved